बलिदान दिवस पर शहीद ऊधम सिंह को किया नमन

0 10
Siv arora
Spread the love

बलिदान दिवस पर शहीद ऊधम सिंह को किया नमन

रुद्रपुर। (उपभोक्ता खबर) शहीद ऊधम सिंह की शहादत को याद करते हुए बलिदान दिवस के रूप में भावपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला कार्यालय परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में नगर के जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने शहीद को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए और उनकी अमर गाथा को नमन किया।कार्यक्रम में महापौर विकास शर्मा, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, उप जिलाधिकारी गौरव पाण्डेय, सीएमओ डॉ. बलवीर सिंह, नगर आयुक्त सहित कई विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारियों ने शहीद ऊधम सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके बलिदान को श्रद्धापूर्वक याद किया।इस अवसर पर महापौर विकास शर्मा ने कहा कि शहीद ऊधम सिंह जैसे वीरों ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश की आजादी का मार्ग प्रशस्त किया। उनकी कुर्बानी भारतवर्ष की आत्मा में रची-बसी है। ऊधम सिंह का जीवन राष्ट्र के प्रति समर्पण और अत्याचार के खिलाफ अदम्य साहस का प्रतीक है। ऐसे क्रांतिकारी योद्धा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देते रहेंगे। महापौर ने युवाओं से अपील की कि वे शहीदों के बताए रास्ते पर चलते हुए देशहित में कार्य करें। उन्होंने कहा कि केवल राष्ट्रभक्ति के नारों से नहीं, बल्कि अपने कर्मों और कर्तव्यों के माध्यम से देश के लिए कुछ कर दिखाना ही सच्ची श्रद्धांजलि है। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने अपने संबोधन में कहा कि शहीद ऊधम सिंह ने जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला लेकर न केवल क्रांतिकारी इतिहास रचा बल्कि भारतीयों की आत्मा को भी गौरवान्वित किया। आज जो हम आजाद भारत में खुले आसमान में सांस ले रहे हैं, उसका श्रेय उन्हीं बलिदानियों को जाता है। उन्होंने कहा कि आज के युवाओं को शहीदों के सपनों का भारत बनाने के लिए प्रेरित होकर आगे आना होगा। केवल तकनीकी विकास ही नहीं, सामाजिक और नैतिक मूल्यों की स्थापना भी जरूरी है। इस मौके पर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने संकल्प लिया कि शहीदों की कुर्बानी को भुलाया नहीं जाएगा और उनके दिखाए मार्ग पर चलकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.