महापौर ने मेडल जीतकर लौटे खिलाड़ियों को किया सम्मानित – हैदराबाद में रुद्रपुर के खिलाड़ियों ने जीते 14 पदक

0 3
Spread the love

महापौर ने मेडल जीतकर लौटे खिलाड़ियों को किया सम्मानित

– हैदराबाद में रुद्रपुर के खिलाड़ियों ने जीते 14 पदक

रुद्रपुर । हैदराबाद (तेलंगाना) में आयोजित 26वीं कैडेट सब जूनियर, जूनियर और सीनियर स्क्वे मार्शल आर्ट राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सफलता के झंडे गाड़े हैं। प्रतियोगिता में पदक जीतकर लौटे शहर के होनहार खिलाड़ियों का नगर निगम परिसर में भव्य स्वागत किया गया। महापौर विकास शर्मा ने विजेता खिलाड़ियों को फूल-मालाएं पहनाकर सम्मानित किया और उनकी उपलब्धि पर शाबाशी दी। महापौर ने टीम की इस बड़ी जीत के लिए स्क्वे एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव मोहम्मद हसन खान के प्रयासों की भी सराहना की।

सम्मान समारोह के दौरान महापौर ने स्वर्ण पदक जीतने वाली रिद्धिमा सती, लिपिका, तनिषा और इनाया खान के साथ ही रजत पदक विजेता संजय को बधाई दी। इसके अलावा कांस्य पदक जीतने वाली साक्षी दिवाकर, सौम्या बिष्ट, विशाल शर्मा, जितेंद्र कुमार मौर्य, आरती पुजारी, निशा रामपाल, वारन्या नैथानी और आदविका यादव को भी पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर ब्लैक बेल्ट परीक्षा और राष्ट्रीय रेफरी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सीनियर खिलाड़ी प्रसून वर्मा, मोना कश्यप और विशाल शर्मा को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए महापौर ने कहा कि तराई की खेल प्रतिभाएं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लगातार परचम लहराकर शहर का गौरव बढ़ा रही हैं।

महापौर विकास शर्मा ने कहा कि आज प्रदेश की खेल प्रतिभायें लगाकर राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहरा रही है। उन्होंने कहा कि हैदराबाद में आयोजित प्रतियोगिता में क्षेत्र की प्रतिभाओं ने एक बार फिर परचम लहराकर शहर का गौरव बढ़ाया है। उनहोंने कहा कि प्रदेश की धामी सरकार लगातार खेल और खिलाड़ियों का ेप्रोत्साहित कर रही है। सरकार ने उत्तराखण्ड को देवभूमि के साथ साथ खेल भूमि बनाने के लिए खेल नीति लागू की है। प्रदेश में मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को सरकार सरकारी नौकरियां भी दे रही है। धामी सरकार की खेलों के प्रति गंभीर है। पिछले दिनों प्रदेश में नेशनल गेम्स का सफल आयोजन हुआ था जिसमें प्रदेश के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। महापौर ने कहा कि सीएमधामी के मार्गदर्शन में रूद्रपुर नगर निगम भी खेलों को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। जल्द ही किच्छा रोड पर खिलाड़ियों के लिए स्पोर्ट्स स्टैडियम बनाने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि नगर निगम खिलाड़ियों को हरसंभव सुविधायें प्रदान करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा।

स्क्वे एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव मोहम्मद हसन खान ने बताया कि खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में चार स्वर्ण, एक रजत और नौ कांस्य पदक सहित कुल 14 पदक जीतकर उत्तराखंड राज्य का मान बढ़ाया है। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए महापौर और नगर निगम प्रशासन का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों के परिजन और खेल प्रेमी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.