
महापौर ने किया गोल्ज्यू मंदिर में सामुदायिक भवन का शिलान्यास


रूद्रपुर। महापौर विकास शर्मा ने गंगापुर रोड स्थित गोल्ज्यू देवता मंदिर परिसर में निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन का विधिवत भूमिपूजन व शिलान्यास किया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे महापौर ने पूजा-अर्चना कर ईंट रखते हुए तथा नारियल फोड़कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
शिलान्यास समारोह के दौरान शैल परिषद के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने महापौर का जोरदार स्वागत किया तथा उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बोलते हुए महापौर शर्मा ने कहा कि शैल परिषद द्वारा स्थापित गोल्ज्यू देवता मंदिर आज क्षेत्रवासियों की श्रद्धा का प्रमुख केन्द्र बन चुका है। उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में धार्मिक आयोजनों के दौरान सामुदायिक भवन की कमी लंबे समय से महसूस की जा रही थी, जिसे अब पूरा किया जा रहा है।
महापौर ने कहा कि नगर निगम शहर के प्रमुख ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों के संरक्षण, सौंदर्यीकरण और विकास के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। कई मंदिरों में निगम द्वारा विकास कार्य पूरे कराए जा चुके हैं, जबकि अन्य में भी तेजी से प्रगति की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि शहर के समग्र विकास के साथ-साथ धार्मिक स्थलों के उन्नयन में भी कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। महापौर शर्मा ने कहा कि नगर की धार्मिक पहचान को और अधिक सशक्त बनाने की योजना के तहत निगम जल्द ही इंदिरा चौक पर विशाल त्रिशूल स्थापित करने जा रहा है। इसका मॉडल भी तैयार हो चुका है। जल्द ही इसका काम शुरू होगा। इसके साथ ही डीडी चौक पर महादेव का डमरू स्थापित किया जायेगा। इसके अलावा अन्य प्रमुख चौराहों को भी धार्मिक प्रतीक-चिह्नों से सुसज्जित किया जाएगा, ताकि भगवान ‘रूद्र’ के नाम पर बसे इस शहर की अपनी विशिष्ट धार्मिक पहचान स्थापित हो सके।शिलान्यास समारोह में नगर आयुक्त श्रीमती शिप्रा जोशी पांडे, वार्ड नंबर 12 की पार्षद श्रीमती महेंद्री शर्मा, एडवोकेट दिवाकर पांडेय, गोपाल पटबाल, डी.के. दनाई, राजेंद्र बलौदी, संजीव बुधोरी, राजेंद्र बोरा, जगदीश बिष्ट, हरीश दनाई, दिनेश बम, गगन कांडपाल, लाल सिंह मेहरा सहित बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे।
