महापौर ने मुख्यमंत्री से की व्यापारियों को राहत दिलाने की मांग – त्यौहारों तक चौड़ीकरण का कार्य रोकने का आग्रह

0 22
Siv arora
Spread the love

महापौर ने मुख्यमंत्री से की व्यापारियों को राहत दिलाने की मांग

– त्यौहारों तक चौड़ीकरण का कार्य रोकने का आग्रह

रूद्रपुर। (उपभोक्ता खबर )काशीपुर बाईपास चौड़ीकरण मामले को लेकर व्यापारियों की परेशानी अब सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंच गई है। नगर निगम महापौर विकास शर्मा ने खटीमा स्थित कैम्प कार्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट कर चौड़ीकरण की जद में आ रहे व्यापारियों को राहत दिलाने की मांग उठाई।

महापौर ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि रूद्रपुर में काशीपुर बाईपास मार्ग का चौड़ीकरण लंबे समय से प्रस्तावित है। जाम की समस्या को देखते हुए सड़क चौड़ीकरण आवश्यक है, लेकिन इसके दायरे में आने वाले व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। कई वर्षों से इस मार्ग पर कारोबार कर रहे व्यापारी विस्थापन की कगार पर पहुंच गए हैं। महापौर ने स्पष्ट किया कि व्यापारी चौड़ीकरण के विरोधी नहीं हैं, किंतु त्यौहारों से ठीक पहले कार्रवाई किए जाने से उनकी रोजी-रोटी पर संकट आ सकता है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय व्यापारियों के लिए बेहद अहम है क्योंकि आगामी दिनों में दशहरा, दिवाली, करवाचौथ और गुरुपर्व जैसे बड़े पर्व आने वाले हैं। मंदी के दौर से गुजर रहे व्यापारियों को इन त्योहारों से कारोबार की उम्मीद है। यदि त्यौहारों के ठीक पहले चौड़ीकरण के नाम पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी जाती है, तो व्यापारी पूरी तरह से प्रभावित होंगे और आर्थिक संकट गहराएगा।

महापौर ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि व्यापारियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए फिलहाल त्यौहारों तक चौड़ीकरण कार्य स्थगित रखा जाए। साथ ही चौड़ीकरण की प्रस्तावित चौड़ाई 22.5 मीटर से घटाकर यथासंभव कम करने पर विचार किया जाए ताकि कम से कम व्यापारी प्रभावित हों। इसके अतिरिक्त जो व्यापारी पूरी तरह विस्थापित होंगे, उनके पुनर्वास की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महापौर की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि प्रभावित व्यापारियों को हरसंभव राहत दिलाने के लिए सरकार संवेदनशीलता से विचार करेगी। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के साथ-साथ जनता की भावनाओं और हितों का ध्यान रखना सरकार की प्राथमिकता है ।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.