महापौर विकास शर्मा ने लखनऊ में सीएम योगी से की मुलाकात

0 12
Spread the love

महापौर विकास शर्मा ने लखनऊ में सीएम योगी से की मुलाकात

रूद्रपुर। (उपभोक्ता खबर )महापौर विकास शर्मा ने लखनऊ प्रवास के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से शिष्टाचार भेंट की और उनसे आशीर्वाद लिया। उन्होंने सीएम योगी के साथ राजनैतिक मुद्दों को लेकर चर्चा भी की। महापौर विकास शर्मा अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार एवं शहरी विकास विभाग उत्तराखण्ड की ओर से उत्तराखण्ड के निकायों के जनप्रतिनिधियों के लिए आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए लखनऊ पहुंचे थे। क्षेत्रीय नगर एवं पर्यावरण अध्ययन केंद्र लखनऊ में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के बाद उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ शिष्टार भेंट करते हुए उन्हें गुलदस्ता दिया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ राजनीतिक विषयों को लेकर चर्चा की। सीएम योगी ने महापौर विकास शर्मा से दो दिवसीय प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली और प्रशिक्षण से प्राप्त अनुभवों का उपयोग समाज हित में करने का आहवान किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.