“दिल्ली से लौटते समय रहस्यमयी तरीके में लापता हुआ व्यापारी, परिजन अनहोनी की आशंका से परेशान!

16
Siv arora
Spread the love

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड के महतोष बाजार के एक व्यापारी के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने का मामला सामने आया है। व्यापारी सोमवार शाम दिल्ली से घर लौट रहा था, तभी उसकी आखिरी बातचीत के दौरान संदिग्ध आवाजें सुनाई दीं और फिर उसका फोन बंद हो गया। 24 घंटे बीतने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला है, जिससे परिजन बेहद चिंतित हैं।

ग्राम अलखदेवी निवासी भारत गगनेजा के बेटे सचिन गगनेजा की महतोष बाजार में एक मोबाइल शॉप है। सोमवार सुबह वह किसी जरूरी काम से दिल्ली गया था। शाम करीब 6 बजे उसने अपनी पत्नी पूजा को कॉल कर बताया कि वह करोलबाग से स्टेशन के लिए कैब में बैठ चुका है।

हालांकि, बातचीत के दौरान अचानक कुछ लोगों की नोंकझोंक की आवाज आई और कॉल कट गया। जब पूजा ने दोबारा कॉल किया, तो सचिन का फोन स्विच ऑफ था। इससे घबराई पूजा ने तुरंत परिजनों को सूचना दी।

परिजनों ने तुरंत गदरपुर पुलिस से संपर्क किया, जिसके बाद एसओ जसवीर सिंह चौहान ने दिल्ली पुलिस को मामले की जानकारी दी। मंगलवार को परिजन दिल्ली पहुंचे और अपनी ओर से सचिन की तलाश शुरू की, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है।

सचिन के भाई शुभम गगनेजा का बयान:

“24 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन सचिन का कोई अता-पता नहीं चल पाया है। उसका फोन भी लगातार स्विच ऑफ आ रहा है, जिससे परिवार को किसी अनहोनी की आशंका हो रही है।”

व्यापारी के अचानक लापता होने से परिवार में दहशत का माहौल है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। परिजनों ने पुलिस से जल्द से जल्द सचिन का पता लगाने की गुहार लगाई है।

Comments are closed.