विधायक शिव अरोरा ने खानपुर पूर्व जिला पंचायत सीट से भाजपा समर्थित प्रत्याशी अमिता विश्वास के पक्ष मे सम्पतपुर मे की सभा, अमिता विश्वास के लिये जनता से मांगा समर्थन

0 19
Spread the love

विधायक शिव अरोरा ने खानपुर पूर्व जिला पंचायत सीट से भाजपा समर्थित प्रत्याशी अमिता विश्वास के पक्ष मे सम्पतपुर मे की सभा, अमिता विश्वास के लिये जनता से मांगा समर्थन

रुद्रपुर। (उपभोक्ता खबर )पंचायत चुनाव प्रचार मे उतरे विधायक शिव अरोरा, उन्होंने रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के खानपुर पूर्व से भाजपा समर्थित प्रत्याशी अमिता विश्वास के पक्ष मे सम्पतपुर क्षेत्र मे चुनावी सभा को सम्बोधित किया।

विधायक अरोरा ने कहा यह त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जिसमे गांव की सरकार बनाने के लिये सभी को अपने मतों का प्रयोग करना है तो वही हाल ही संपन्न हुऐ निकाय चुनाव मे भाजपा ने एकतरफा जीत हासिल कर सभी नगर निगम मे जीत हासिल की थी , वही अब पंचायत चुनाव मे भी भाजपा समर्थित प्रत्याशी अमिता विश्वास एक बार फिर जनता के विश्वास को जीतने मे कामयाब होंगी ओर यह 22 खानपुर पूर्व सीट पर जनता भाजपा के प्रत्याशी को जीताने का कार्य करेगी।

विधायक अरोरा प्रदेश की धामी सरकार जो लगातार राज्य को उन्नति की ओर ले जा रही है, उस धामी सरकार बंगाली समाज के हितो को ध्यान मे रखते हुऐ अनेक कार्य किये है चाहे वह प्रमाण पत्र मे पूर्वी पाकिस्तान शब्द को हटा कर उनके सम्मान को ध्यान रखा हो, जिला स्तर पर बंग भवन हेतु धनराशि जारी करना, हरिचाँद गुरुचांद स्मृति छात्रवृति कोष को प्रारम्भ करना जैसे कई महत्वपूर्ण निर्णय बंगाली समाज हेतु लिये गये।

विधायक अरोरा ने कहा अमिता विश्वास जिनते पति जगदीश विश्वास भाजपा के मंडल अध्यक्ष भी है ओर क्षेत्र के विकास व जनता के सुख दुःख की चिंता सदैव करते रहते है, निश्चित रूप से पंचायत मे भी भाजपा सरकार बनने से विकास कार्यों मे तेजी आयेगी ओर रुके हुऐ कार्य को पूर्ण करवाया जायेगा।

विधायक शिव अरोरा ने अमिता विश्वास के पक्ष मे मतदान करने अपील की।

इस दौरान भाजपा नेता अमिता विश्वास, राजेश बजाज, गुरबाज दुमड़ा, जगदीश विश्वास, बाबी सिंह, शंकर पासवान, कालू बत्रा, विनोद बत्रा, इंद्रपाल चौधरी, विपुल नारंग, मनीष, विकास, राहुल व अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.