विधायक शिव अरोरा ने अपने एलाइन्स आवास पर लगवाया स्मार्ट मीटर विधायक बोले रुद्रपुर की जनता जगरूक,कांग्रेस के दुष्प्रचार में नहीं आयेगी

0 29
Siv arora
Spread the love

विधायक शिव अरोरा ने अपने एलाइन्स आवास पर लगवाया स्मार्ट मीटर

विधायक बोले रुद्रपुर की जनता जगरूक,कांग्रेस के दुष्प्रचार में नहीं आयेगी

 

रुद्रपुर।( उपभोक्ता खबर )आज विधायक शिव अरोरा ने जैसा की गत 13 फ़रवरी को विद्युत विभाग की बैठक के दौरान कहा था कि वह 15 फ़रवरी को अपने घर पर स्मार्ट लगवाएंगे तो वही आज सुबह ही विद्युत विभाग के अधिकारी अधीक्षण अभियंता शेखर त्रिपाठी के नेतृत्व में विधायक शिव अरोरा के एलाइन्स स्थित आवास पहुँचे।

वही विधायक शिव अरोरा ने एलाइन्स सोसायटी व पार्टी पदाधिकारी की मौजूदी में अपने आवास पर स्मार्ट मीटर लगवाया।

 

विधायक शिव अरोरा बोले कांग्रेस पार्टी व विपक्ष के जनप्रतिनिधि लगातार जनता को गुमराह कर स्मार्ट मीटर का दुष्प्रचार कर रहे है जबकि स्मार्ट मीटर सुरक्षित, जनता के हितो के अनुरूप है, जिसके लगाने पर विद्युत विभाग द्वारा न कोई मुझसे चार्ज लिया गया ना बिजली भुगतान प्रणाली में कोई परिवर्तन आने वाला है और साथ ही आधुनिक सुविधा वाले स्मार्ट मीटर के माध्यम से जनता स्वयं के फ़ोन में अपने घर के लोड व विद्युत की हो रही प्रतिदिन खपत की जानकारी स्वयं रख सकेगी।

विधायक शिव अरोरा बोले लोगो में स्मार्ट मीटर के प्रति जगरूकता आये इसलिये आज क्षेत्र के जनप्रतिनिधि होने के नाते मैंने स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत एलाइन्स से की है और इस अवसर पर सोसायटी के सभी लोगो ने स्मार्ट मीटर लगाने का संकल्प व्यक्त किया है, विधायक बोले सबसे पहले शहरी क्षेत्र व पोश कॉलोनी में स्मार्ट मीटर लगेंगे, बस्ती में अभी कोई स्मार्ट मीटर नहीं लगेगा ज़ब तक वहाँ के लोगो में यह भरोसा न हो जाये कि यह उनके अनुकूल है या नहीं।

वही विधायक शिव अरोरा ने कांग्रेस के जनप्रतिनिधि व उनके नेताओं को स्पष्ट कहा जनता को भ्रमित करने से बाज आये अभी हाल ही में जनता ने रुद्रपुर नगर निगम में कांग्रेस को करारी शिक्षश्त देकर आईना दिखाया है और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लोक कल्याणकारी योजनाओं व भाजपा सरकार को अपना समर्थन देकर पूरे प्रदेश में भाजपा नगर निगम में विजयश्री सुनिश्चित की है।

विधायक ने कहा स्मार्ट मीटर का दुष्प्रचार बंद करते हुऐ कांग्रेस के लोग मीटर को लेकर सही जानकारी जुटाये, और झूठे प्रचार को बंद करे।

इस दौरान समाजसेवी हरीश मुंजाल, राजकुमार मुंजाल, भाजपा जिला महामंत्री अमित नारंग, सुरेश कोली, वेद ठुकराल, वीनू गुम्बर, धीरेश गुप्ता, जगदीश विश्वास, आयुष चिलाना, राजेश बजाज, हरनाम चौधरी, एमपी मौर्य, रामधारी गंगवार, हरीश जल्होत्रा, सुनील यादव, प्रीत ग्रोवर, सुखदेव भल्ला, मयंक कक्कड़, के के दास, गुन्नू चौधरी,दिलीप अधिकारी, सचिन मुंजाल, मनोज मदान,

विद्युत विभाग से अधीक्षण अभियंता शेखर त्रिपाठी, एसडीओ प्रकाश शाह, अंशुल मदान व लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.