कल से नवरंग वाटिका मे शुरू होने वाली श्रीरामकथा के पूर्व निकाली गई भव्य कलश यात्रा मे शामिल हुऐ विधायक शिव अरोरा 

0 11
Siv arora
Spread the love

कल से नवरंग वाटिका मे शुरू होने वाली श्रीरामकथा के पूर्व निकाली गई भव्य कलश यात्रा मे शामिल हुऐ विधायक शिव अरोरा

रुद्रपुर। (उपभोक्ता खबर )4 सितम्बर से काशीपुर रोड स्थित नवरंग वाटिका मे अयोजित होने वाली श्रीरामकथा से पूर्व आज कलश यात्रा का आयोजन एलाइंस कॉलोनी से नवंरंग वाटिका तक हुआ,जिसमे मुख्यअतिथि के रूप मे क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा अपनी धर्म पत्नी के साथ डॉ सीमा अरोरा के साथ सर पर रामायण रख कलश यात्रा मे पैदल नवरंग वाटिका तक पहुँचे, जिसमे बड़ी संख्या मे महिलाये भी सर पर कलश लेकर साथ चलती नजर आई।इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने कहा 4 सितम्बर से 12 सितम्बर तक नवरंग वाटिका मे चलने वाली रामकथा से पूर्व आज भव्य कलश यात्रा का आयोजन हुआ, जो गाजे बाजे के साथ धूम धाम से निकाली गई, जिसमे 4 सितम्बर से रामकथा महिमा एवं शिव विवाह, 5 सितंबर को रामजन्म कथा, 6 सितंबर बाल्यकाल की कथा ओर राम विवाह, 7 सितंबर को विदाई व वनवास गमन, 8 सितंबर को निषाद राज भारद्वाज ऋषि कथा, 9 सितंबर भरत चरित्र, 10 सितंबर सीता हरण, 11 सितंबर सुन्दरकाण्ड कथा एवं 12 सितम्बर अंतिम दिन रावण मरण एवं राम राज्य अभिषेक के साथ कथा का समापन होगा।विधायक शिव अरोरा ने कहा प्रभु श्री राम के जीवन पर आधारित रामकथा अपने आप मे काफ़ी आकर्षक रहने वाली है ओर निश्चित रूप से प्रभु श्री राम हमारे आराध्य है ओर उनके दिखाए सत्य व न्याय के मार्ग पर चलने के लिए हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए।विधायक शिव अरोरा ने अयोजक कमेटी को बधाई दी जो इतना सुन्दर आयोजन नवरंग वाटिका मे कर रहे है।इस दौरान आचार्य पवन पाण्डेय, शांतनु महराज, विपुल सिंह, राहुल भरद्वाज, डॉ संजीव शर्मा, अलोक सक्सेना, विष्णु श्रीवास्तव, सीएल शुक्ला, मोहित गंभीर, सरल अग्रवाल सहित अन्य लोग शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.