इंद्रा आदर्श बंगाली कॉलोनी मे आयोजित दुर्गा पूजा मे शामिल हुए विधायक शिव अरोरा ने दुर्गा माई की आराधना कर लिया आशीर्वाद

0
Spread the love

इंद्रा आदर्श बंगाली कॉलोनी मे आयोजित दुर्गा पूजा मे शामिल हुए विधायक शिव अरोरा ने दुर्गा माई की आराधना कर लिया आशीर्वाद

रुद्रपुर। (उपभोक्ता खबर) आदर्श इंद्रा बंगाली कॉलोनी मे नवरात्रि के पावन माह मे आयोजित श्री श्री सर्वाजिक दुर्गा पूजा कार्यक्रम मे शामिल हुए क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा, उन्होंने दुर्गा माई के चरणों मे नमन करते हुए समस्त क्षेत्रवासियो के सुख समृद्धि की कामना , विधायक शिव अरोरा ने इस अवसर पर लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा नवरात्रि के इस पवित्र माह मे चारो ओर भक्ति की शक्ति माँ दुर्गा के जयकारों की गूंज है जगह जगह दुर्गा पूजा के पंडाल सजे है ओर पंडालो मे दुर्गा माई की दिव्यता भव्यता से हमारे जीवन मे एक नई ऊर्जा का संचार हों रहा है, विधायक बोले दुर्गा पूजा का पर्व हमारे बंगाली समाज मे बहुत बढ़ा महत्व है ओर यह हमारे सनातन धर्म की ताकत है की जगह जगह माँ भगवती के जागरण, दुर्गा पूजा के आयोजन से हमारी युवा पीढ़ी हमारी संस्कृति के बारे मे जानने का सीखने का अवसर मिलेगा, वही विधायक शिव अरोरा ने कहाँ दुर्गा माई की कृपा से हम रुद्रपुर विधानसभा मे लगातार कार्य कर रहे है, जिसके परिणाम धरातल पर भी नजर आ रहे है,

इस दौरान भाजपा नेता सुरेश कोली , उपेन्द्र चौधरी, गणेश राय, ईश्वर मलिक, पूर्व पार्षद पति विनय विश्वास, गणेश सरकार, सरोज राय, सुशांत राय, विभूति विश्वास, माँजी मंडल, विपक विश्वास, कमेटी अध्यक्ष अजय राय, सचिव सुराज, कोषाध्यक्ष सुजीत मिस्त्री, उपसचिव राजेश मिस्त्री, असीम, अमित हलदार, कौशिक पाल, पवित्र राय, अनुज हलदार, शिवा वैध, प्रशांत विश्वास व अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.