विधायक शिव अरोरा ने ट्रांजिस्ट कैंप दुर्गा पूजा महोत्सव मे दुर्गा माई की आराधना, विधायक बोले शक्ति की उपासना से जीवन मे मिलती है सकारात्मक ऊर्जा

0
Spread the love

विधायक शिव अरोरा ने ट्रांजिस्ट कैंप दुर्गा पूजा महोत्सव मे दुर्गा माई की आराधना, विधायक बोले शक्ति की उपासना से जीवन मे मिलती है सकारात्मक ऊर्जा

 

रुद्रपुर। (उपभोक्ता खबर) ट्रांजिस्ट कैम्प मे आयोजित श्री श्री सर्वजानिक दुर्गा पूजा दुर्गा पूजा कार्यक्रम मे शामिल हुए विधायक शिव अरोरा,

इस अवसर पर विधायक शिव अरोरा ने दुर्गा माई की आराधना कर उनका आशीर्वाद लिया, वही विधायक शिव अरोरा ने दुर्गा पूजा महोत्सव पर अयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया, विधायक शिव अरोरा बोले दुर्गा माई की कृपा सभी भक्तो पर बनी रहे सभी प्रफुलित हों सुखमय जीवन व्यतीत करे, साथ ही विधायक शिव अरोरा बोले हमको जानने की आवश्यकता है की नवरात्रि के अवसर पर हम सभी दुर्गा स्वरूपा कन्या पूजन करते है लेकिन हमको विचार करना चाहिए जिस प्रकार महिलाओ हमारी बच्चों के प्रति समाज मे नकरात्मक सोच रखने वाले से आये दिन हों रहे शोषण के खिलाफ हमको जगरूक होने की आवश्यकता है उनकी सुरक्षा के प्रति सभी को आगे आना चाहिए, विधायक ने कहाँ आये दिन हमारे क्षेत्र मे लव जेहाद के नाम पर हिन्दु बेटियों को बहला फुसलाकर मुस्लिम युवक उनका धर्म परिवर्तन कराने का सुनियोजित एजेंडा चलाया जा रहा है, इसके खिलाफ बेटियों को जगरूक करने का दायित्व हम सभी को लेना होगा।

विधायक शिव अरोरा ने भव्य दिव्य आयोजन होते दुर्गा पूजा कमेटी को शुभकामनायें दी।

कमेटी द्वारा विधायक शिव अरोरा को स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया।

इस दौरान भाजपा नेता सुरेश कोली, उपेंद्र चौधरी, तरुण दत्ता, दिलीप अधिकारी, राजकुमार साह, शंकर विश्वास, मानस वैरागी, शुभम दास, मनोज दास, विशाल शील व अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.