Mothers Day : संघर्षशील माताओं को मिला सम्मान, स्लोगन प्रतियोगिता में साक्षी नेगी प्रथम

32
Siv arora
Spread the love

मदर्स डे स्पेशल: लेक सिटी वेलफेयर क्लब मे आयोजित हुआ कार्यक्रम पंद्रह स्कूलो ने किया प्रतिभाग संघर्षशील महिलाओ को किया गया सम्मानित

रिपोर्टर – अंकिता मेहरा

नैनीताल, 11 मई — मदर्स डे के अवसर पर लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा नैनीताल बैंक के सहयोग से एक भावनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती खेतवाल ने दीप प्रज्वलन कर किया।

क्लब की सचिव श्रीमती सरिता त्रिपाठी ने प्रसिद्ध गीत “तू कितनी अच्छी है…” गाकर वातावरण को मातृत्व की भावना से सराबोर कर दिया। अपने संबोधन में नगरपालिका अध्यक्ष ने कहा, “मां एक ऐसा अनमोल एहसास है जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता।”

कार्यक्रम में समाज में संघर्ष कर अपने परिवार और समाज के लिए प्रेरणा बनीं पांच महिलाओं — ज्योति धामी, भागीरथी बिष्ट, इंदु अरोड़ा, लीला पाठक और एक अन्य — को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर आयोजित स्लोगन प्रतियोगिता में शहर के 15 विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया। इसमें सरस्वती विद्या मंदिर की साक्षी नेगी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मोहनलाल साह बाल विद्या मंदिर की रोज एम. द्वितीय तथा बिशप स्कूल के सुधांशु कुमार तृतीय स्थान पर रहे।

सांत्वना पुरस्कार पाने वालों में आशीष सतुड़ी, मानसी आर्य, निशांत, नितिन, रुबीना खातून और गर्वित नेगी शामिल रहे।

मातृत्व के महत्व और संघर्षों पर विचार साझा करते हुए हेमंत बिष्ट, स्वाति, दिग्विजय बोरा, रश्मि पांडे, नीलम जोशी और ईशा शाह जैसे वक्ताओं ने भी सभा को संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी कीर्ति ने किया।
इस आयोजन में क्लब अध्यक्ष आभा शाह सहित अनेक गणमान्य महिलाएं और समाजसेवी उपस्थित रहे।

Comments are closed.