रुद्रपुर में मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित राज्य ओलंपिक खेल के तीसरे दिन हैंडबॉल मैच में नैनीताल की टीम ने जीत हासिल की। ऊधमसिंह नगर ने दूसरा और देहरादून ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

0 18
Siv arora
Spread the love

रुद्रपुर में मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित राज्य ओलंपिक खेल के तीसरे दिन हैंडबॉल मैच में नैनीताल की टीम ने जीत हासिल की। ऊधमसिंह नगर ने दूसरा और देहरादून ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

रुद्रपुर। (उपभोक्ता खबर) मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित राज्य ओलंपिक खेल के तीसरे दिन रविवार को हैंडबॉल मैच खेला गया। इसमें नैनीताल की टीम ने बाजी मारी।

जिसमें मेहता इंटरप्राइजेज के मालिक लाखन सिंह मेहता लालकुवा,टीम कोच सचिन बथ्याल,टीम कप्तान त्रिलोक बिष्ट का बहुत बड़ा योगदान रहा,

नैनीताल की टीम में कमल कुमार, अमित परिहार, मनोज बिष्ट, अमित देवरानी, नीरज बालियान, गोकुल धपोला, गणेश धपोला, कमल कुमार , धीरज और । दूसरा स्थान ऊधमसिंह नगर ने प्राप्त किया। टीम में मनीष पंत, नीरज रावत, सुमित टम्टा, दीपक कुमार, कौशल परिहार, राहुल यादव, रजत कुमार, राजन रुद्र, विवेक शर्मा, अभिषेक, मुकेश और सौरभ सागर रहे। तीसरे स्थान पर देहरादून की टीम रही। टीम में गोपाल सिंह तोमर, अंकित कुमार, सत्यम रावत, सुंदरम रावत, मनवीर रावत, मयंक खत्री, दीपक सिंह, साहिल खाती, कुनाल नेगी, आयुष यादव, नीतेश तोमर, आयुष चंद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.