नैनीताल ज़ू ने बर्ड फ्लू से बचाव के लिए की कड़ी तैयारियाँ, पर्यटकों के लिए जारी की गई एडवाइजरी

8
Spread the love

नैनीताल ज़ू ने बर्ड फ्लू से बचाव के लिए की कड़ी तैयारियाँ, पर्यटकों के लिए जारी की गई एडवाइजरी

रिपोर्टर – अंकिता मेहरा

उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड के नैनीताल वन प्रभाग ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। नैनीताल स्थित गोविंद बल्लभ पंत उच्च स्थलीय प्राणी उद्यान (ज़ू) प्रबंधन ने वन्यजीवों और पर्यटकों की सुरक्षा के लिए विशेष सतर्कता और कड़े एहतियाती कदम उठाए हैं। इस संबंध में ज़ू प्रशासन ने पर्यटकों के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की है।

ज़ू में आयोजित एक प्रेस वार्ता में प्रभागीय वन अधिकारी (DFO) चंद्रशेखर जोशी ने जानकारी दी कि बर्ड फ्लू से बचाव हेतु भारत सरकार की “एवियन इन्फ्लुएंजा कार्य योजना 2021” और राष्ट्रीय दिशानिर्देशों के अनुसार व्यापक उपाय किए गए हैं। इनका उद्देश्य ज़ू में रह रहे पक्षियों एवं अन्य वन्यजीवों के साथ-साथ पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

ज़ू प्रशासन द्वारा उठाए गए प्रमुख कदमों में शामिल हैं:

सभी पक्षियों की नियमित निगरानी और स्वास्थ्य परीक्षण विशेष रूप से संक्रमण के जोखिम के समय।

निकास बिंदुओं पर कीटाणुशोधन उपकरण (डिस्पेंसर) की स्थापना और संवेदनशील बाड़ों में प्रवेश पर प्रतिबंध।

पक्षियों में बीमारी के लक्षणों की शीघ्र पहचान हेतु कर्मचारियों को प्रशिक्षण।

सूचना पट्टों और उद्घोषण के माध्यम से पर्यटकों को स्वच्छता और सुरक्षित व्यवहार के प्रति जागरूक करना।

पक्षी बाड़ों के प्रवेश/निकास द्वारों पर कीटाणुनाशक युक्त फुट डिप्स की व्यवस्था।

पक्षियों के साथ कार्य करने वाले कर्मचारियों के लिए समर्पित कपड़े और जूते उपलब्ध कराना।

पक्षियों के संपर्क में आने से पूर्व और पश्चात स्नान, वस्त्र परिवर्तन एवं हाथों की स्वच्छता सुनिश्चित करना।

पी.पी.ई. किट का अनिवार्य प्रयोग।

ज़ू प्रबंधन ने अपील की है कि सभी पर्यटक जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें ताकि वन्यजीवों की सुरक्षा और सार्वजनिक स्वास्थ्य दोनों सुनिश्चित हो सकें।

Comments are closed.