शादी से इनकार करने पर पेट्रोल डाल लगा दी आग, चिल्लाते हुए घर पहुंचा युवक, बोला- मुझे बचा लो; जानें मामला

0 16
Siv arora
Spread the love

शादी से इनकार करने पर पेट्रोल डाल लगा दी आग, चिल्लाते हुए घर पहुंचा युवक, बोला- मुझे बचा लो; जानें मामला

 

संवाददाता नवाब सिंह यादव

बलिया।( उपभोक्ता खबर) यूपी के बलिया जिले में युवक के परिजनों ने बांसडीह कोतवाली में तहरीर दी है। पीड़ित की मां ने बताया कि हम बेहद गरीब हैं। अभी शादी नहीं कर सकते। इस बात पर लड़की का भाई अपने दोस्तों के साथ घर आया और बेटे के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। बलिया के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के हुसैनाबाद गांव निवासी राजकुमार (19) को कुछ लोगों ने पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया। गंभीर रूप से झुलसे युवक का इलाज वाराणसी में चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस बदमाशों की खोज में पूरी रात दबिश देती रही। हुसैनाबाद गांव निवासी राजकुमार से बगल गांव की एक लड़की प्रेम करती थी। वह शादी का दबाव बना रही थी, परिजनों को मना करने पर किसी दूसरे का न होने की धमकी दे चुकी थी। बीती शाम लड़की का भाई तीन युवकों के साथ राजकुमार के घर पहुंचा। उसने बातचीत करने के लिए राजकुमार को गांव के बाहर ले गया और मारपीट की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.