सावन के दूसरे सोमवार को तहसील प्रशासन और पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जल लेकर पहुंचे कांवड़ियों ने शिव मंदिरों में किया जलाभिषेक

सावन के दूसरे सोमवार को तहसील प्रशासन और पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जल लेकर पहुंचे कांवड़ियों ने शिव मंदिरों में किया जलाभिषेक


फरीदपुर बरेली। (उपभोक्ता खबर )पवित्र सावन के दूसरे सोमवार को तहसील प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कावरिया शिव भक्तों ने कछला,पडेरा रामगंगा से जल भरकर सिद्ध बाबा शिव मंदिर, पहले शिव मंदिर, पचौमी के पंचेश्वर नाथ शिव मंदिर पर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में शिव मंदिरों पर शिव भक्तों ने सावन माह के दूसरे सोमवार का व्रत रखकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में शिव मंदिरों पर सुबह से ही शिव भक्तों की भीड़ लगी रही क्षेत्र के प्रमुख शिव मंदिरों पर पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। रविवार को नगर के मोहल्ला परा साई बाबा मंदिर से महंत सिपट्टर लाल पांडे के नेतृत्व में कांवरियों का एक जत्था कछला के लिए जल लेने रवाना हुआ सोमवार को कांवरियों का जत्था कछला राम गंगा से जल लेकर पहलऊ शिव मंदिर पर पहुंच कर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। कांवरियों के जत्थे में महंत सिपट्टर लाल , उपमहंत वीरेंद्र पाठक, सुधीर शर्मा उर्फ पिन्टू, अरविंद पांडे, हरिओम शर्मा,सुशील पांडेय, अरविंद पाण्डेय,लाला सिंह अंश शार्मा,सर्वेश मिश्रा,करण मिश्रा,शिवांश मिश्रा कुलदीप सिंह,विनोद कटारिया,अभिनव कटारिया,वीरेश सिंह सतनाम सिंह,हरेंद्र सिंह,धीरेंद्र पाल,विवेक मंगल,संजीव श्रीवास्तव,धर्म वीर आर के पांडेय सहित बड़ी संख्या में कांवरिया भक्तों ने जलाभिषेक किया। तहसील प्रशासन द्वारा बुखारा रोड पर देवरनिया चौकी क्षेत्र के अंतर्गत कृषि फार्म के समीप कांवरिया भक्तों के जलपान की व्यवस्था की गई थी। जहां पर तहसील प्रशासन के अधिकारियों कर्मचारियों ने गुजरने वाले कांवरिया भक्तों को जलपान कराया । सुबह से ही एसडीम मल्लिका नैन, तहसीलदार सुरभि राय, सीओ संदीप सिंह, कोतवाली प्रभारी राधेश्याम पुलिस टीम के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।अवध हरि गैस एजेंसी के मैनेजर डायरेक्टर हरि शंकर शर्मा ने
पावन सावन माह के शुभ अवसर पर ग्राम पहलऊ प्राचीन शिव मन्दिर पर सोमवार को सुबह आठ बजे से ही विशाल भंडारा व प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया है। इसकी जानकारी देते हुये आयोजक शेखर शर्मा ने बताया कि सावन माह के अवसर पर सभी श्रद्धालुओं एवं भक्तों में प्रसाद का वितरण किया जायेगा। भंडारे में अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं को पहुंचने की अपील की करते रहे।