नैनीताल में 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस मौके से खंगाल रही है CCTV फुटेज

12
Siv arora
Spread the love

नैनीताल । शहर में लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। नाबालिग बच्ची के साथ हुई घटना के बाद पुलिस भी एक्शन में आ गई है। नैनीताल पुलिस ने 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अभियुक्तों के विरुद्ध आगजनी व बलवे के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

बीते 30 अप्रैल को नैनीताल में 12 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ रेप की घटना को 72 वर्षीय वृद्ध युवक ने अंजाम दिया था। जिसके बाद से शहर में आक्रोश का माहौल है। विरोध में 1 मई को लोगों ने शहर में जुलूस निकाल कर विरोध भी दर्ज किया था।

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हुए हैं जिसमें उपद्रवियों ने बाजार में तोड़फोड़ कर हंगामा किया है।

मल्लीताल थाना क्षेत्र का है पूरा मामला।

नैनीताल में आज भी महिलाओं ने सांकेतिक विरोध दर्ज कर आरोपी को फांसी की सजा दिलवाने की पुरजोर मांग की।

Comments are closed.