प्रॉपर्टी डीलर्स सौरभ अग्रवाल के खिलाफ फर्जी जमीन बेचकर पैसे हड़पने का आरोप

काशीपुर के प्रॉपर्टी डीलर सौरव अग्रवाल के खिलाफ फर्जी जमीन बेचकर पैसे हड़पने के आरोप में मौ अल्लीखां निवासी दिलशाद हुसैन की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक दिलशाद हुसैन ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसने एक दुकान की जमीन सौरभ अग्रवाल निवासी चामुंडा विहार काशीपुर से 16 दिसंबर 2020 को 5.60,000 मे खरीदी थी जिसका एक एग्रीमेंट सौरभ अग्रवाल ने उसके पक्ष कर दिया था और स्टाम्प पर लिख कर दे दी। साथ ही यह भी कहा कि दुकान की बुनियाद निशानी के तौर पर पक्की बाउंड्री वाल कर कब्ज़ा ले लो। दिलशाद ने जब जमीन की रजिस्ट्री के लिए कहा तो सौरभ अग्रवाल ने टाल मटोल कर दी। यहाँ तक कि उसकी बाउंड्रीवाल भी जेसीबी से गिरा दी। जिस पर दिलशाद ने एतराज किया तो सौरभ अग्रवाल ने कहा इस जमीन पर एसडीएम ने रोक लगा दी है। इसकी जगह नींझड़ा में एक दूसरा प्लाट 2200 वर्ग फुट का दे दिया जिसके पैसे लेकर पावर आफ एटार्नी भी दिलशाद के नाम कर दी। लेकिन बाद में पता चला कि यह जमीन भी फर्जी है। जिसकी शिकायत पुलिस से करने पर सौरभ अग्रवाल उसे धमकाने लगा। दिलशाद ने पुलिस को मामले की तहरीर दी है जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

0 17
Siv arora
Spread the love
Leave A Reply

Your email address will not be published.