अवैध कटान कराने के बादशाह बने वन दरोगा महेंद्र बाबू आखिरकार दो सर्किल का जिम्मा लेने वाले रेंजर साहब भ्रष्ट दरोगा पर कब तक रहेंगे मेहरबान

0
Spread the love

अवैध कटान कराने के बादशाह बने वन दरोगा महेंद्र बाबू

आखिरकार दो सर्किल का जिम्मा लेने वाले रेंजर साहब भ्रष्ट दरोगा पर कब तक रहेंगे मेहरबान

सोशल मीडिया पर वायरल विडियो के बाद भी साहब द्वारा नहीं कि गई ठेकेदार रामू के ऊपर कोई कार्यवाही

नितिन शुक्ला

रायबरेली सरेनी एक तरफ जहां सरकार के द्वारा वृक्षारोपण के लिए करोड़ों रुपए की धनराशि पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए खर्च कर रही है लेकिन उसी सरकार में नियुक्त एक ऐसे वन दरोगा साहब जो सरकार के दिशा निर्देशों को ठेंगा दिखा रहे हैं बात हो रही है वन दरोगा साहब महेंद्र बाबू जी की जिन्होंने सरेनी क्षेत्र को वृक्ष विहीन बनाने का लगता है ठेका ही ले रखा है सरेनी क्षेत्र में रोजाना प्रतिबंधित पेड़ों को काटकर धराशाई कर दिया जाता है लेकिन इसके बावजूद चाहे कोई ट्वीट करें या फिर फोन पर सूचना दें दरोगा जी के लिए कोई भी बात मायने नहीं रखती है अगर देखा जाए तो रायबरेली पुलिस के ट्विटर अकाउंट पर सरेनी क्षेत्र पेड़ों की कटान को लेकर जिले में नंबर वन पोजीशन पर होगा लेकिन इसके बावजूद अगर पुलिस रिकॉर्ड उठाकर देखा जाए तो एक साल में वन विभाग द्वारा केवल कुछ ही मामलों में एफ आई आर दर्ज कराई गई होगी बाकी मामले को रफा-दफा कर दिया गया

 

अभी अभी एक ताजा विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जो कि महेंद्र बाबू के हल्के से जुड़ा हुआ है जिसमें ठेकेदार रामू के नाम का जिक्र आने के बावजूद भी नहीं की गई कोई कार्यवाही

Leave A Reply

Your email address will not be published.