अवैध कटान कराने के बादशाह बने वन दरोगा महेंद्र बाबू आखिरकार दो सर्किल का जिम्मा लेने वाले रेंजर साहब भ्रष्ट दरोगा पर कब तक रहेंगे मेहरबान

अवैध कटान कराने के बादशाह बने वन दरोगा महेंद्र बाबू


आखिरकार दो सर्किल का जिम्मा लेने वाले रेंजर साहब भ्रष्ट दरोगा पर कब तक रहेंगे मेहरबान
सोशल मीडिया पर वायरल विडियो के बाद भी साहब द्वारा नहीं कि गई ठेकेदार रामू के ऊपर कोई कार्यवाही
नितिन शुक्ला
रायबरेली सरेनी एक तरफ जहां सरकार के द्वारा वृक्षारोपण के लिए करोड़ों रुपए की धनराशि पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए खर्च कर रही है लेकिन उसी सरकार में नियुक्त एक ऐसे वन दरोगा साहब जो सरकार के दिशा निर्देशों को ठेंगा दिखा रहे हैं बात हो रही है वन दरोगा साहब महेंद्र बाबू जी की जिन्होंने सरेनी क्षेत्र को वृक्ष विहीन बनाने का लगता है ठेका ही ले रखा है सरेनी क्षेत्र में रोजाना प्रतिबंधित पेड़ों को काटकर धराशाई कर दिया जाता है लेकिन इसके बावजूद चाहे कोई ट्वीट करें या फिर फोन पर सूचना दें दरोगा जी के लिए कोई भी बात मायने नहीं रखती है अगर देखा जाए तो रायबरेली पुलिस के ट्विटर अकाउंट पर सरेनी क्षेत्र पेड़ों की कटान को लेकर जिले में नंबर वन पोजीशन पर होगा लेकिन इसके बावजूद अगर पुलिस रिकॉर्ड उठाकर देखा जाए तो एक साल में वन विभाग द्वारा केवल कुछ ही मामलों में एफ आई आर दर्ज कराई गई होगी बाकी मामले को रफा-दफा कर दिया गया
अभी अभी एक ताजा विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जो कि महेंद्र बाबू के हल्के से जुड़ा हुआ है जिसमें ठेकेदार रामू के नाम का जिक्र आने के बावजूद भी नहीं की गई कोई कार्यवाही