हकीकत : संइया भए कोतवाल तो डर काहे का! बीईओ ही नहीं चाहते कि बंद हों गैरमान्यता प्राप्त विद्यालय !

0 133
Spread the love

हकीकत : संइया भए कोतवाल तो डर काहे का! बीईओ ही नहीं चाहते कि बंद हों गैरमान्यता प्राप्त विद्यालय !

 

*बीएसए का आदेश भी सलोन तहसील में हुआ निष्क्रिय गैरमान्यता विद्यालयों को बचाने कि साजिश*

 

*छतोह डीह व सलोन में अवैध विद्यालयों कि भरमार मंहगी ड्रेस व कापी किताब के नाम पर मची लूट*

 

मंडल ब्यूरो अनुभव शुक्ला लखनऊ

रायबरेली।( उपभोक्ता खबर)तुम्हारे कागज में गांवों का मौसम गुलाबी है मगर ये दावे झूठे ये आंकड़े किताबी है। अदम गोंडवी कि ये दो पंक्तियां सलोन तहसील क्षेत्र के लापरवाह शिक्षा विभाग पर सही चरितार्थ साबित है। कागज़ों पर गैरमान्यता प्राप्त विद्यालयों पर कार्यवाही और मौके पर उनके पालनहार बने हुए हैं। जिले के बीएसए भले ही नोटिस व कार्यवाही का डर दिखाकर खंड शिक्षा अधिकारियों को जनपद भर में गैरमान्यता प्राप्त विद्यालयों को बंद करवा कर उन पर कार्यवाही व प्रमाण पत्र तक लेने का निर्देश दिया है। किंतु जिला मुख्यालय से तीस किलोमीटर दूर स्थित सलोन तहसील क्षेत्र के डीह छतोह व सलोन में दर्जनों गैरमान्यता प्राप्त विद्यालयों का मकड़जाल फैला हुआ है। मजे क बात यह है कि सलोन ब्लाक क्षेत्र के कक्षा पांच और आठ तक कि मान्यता लेने वाले हाईस्कूल व इंटरमीडिएट तक कि कक्षाएं चलाने वाले अब अपनी सफाई दे रहे हैं कि हम कक्षा आठ तक ही विद्यालय चला रहे हैं जबकी सलोन ब्लाक क्षेत्र के एसडी शिक्षा निकेतन पूरे मंशा शुक्ल दुबहन, कन्या बाल विद्या मंदिर पेरा ताल माधोपुर व सती अनुसुइया सहित तहसील भर में ऐसे कई हैं जो कक्षा पांच व आठ तक कि मिली मान्यता कि आंड में हाई स्कूल व इंटरमीडिएट तक कि कक्षाएं चलाते हैं और दूसरे विद्यालयों से जुड़कर परीक्षाएं सम्पन्न कराते हैं। सलोन ब्लाक में बिना मान्यता के ही चल रहे विद्यालयों में बीएल पब्लिक स्कूल पपनाह, गुडलक पब्लिक स्कूल शांति नगर मान्यता कुछ नहीं संचालित जूनियर हाईस्कूल तक , जीआरपीएस कमालगंज मान्यता जूनियर कि संचालित हाईस्कूल तक, कृष्णा कान्वेंट स्कूल कमालगंज मान्यता कुछ नहीं संचालित जूनियर हाईस्कूल तक, सीके विद्यालय करहिया बाजार, मान्यता कुछ नहीं संचालित जूनियर तक सहारा पीडी स्कूल मान्यता प्राइमरी कि संचालित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट तक, वहीं छतोह ब्लाक में बद्री मेमोरियल पब्लिक स्कूल बिरनावां मोड़ छतोह कक्षा एक से आठ तक, इमर्जिंग पब्लिक स्कूल कपूरपुर एक से पांच तक, शिव सत्य नारायण पब्लिक स्कूल पूरे दरियाव बभनपुर एक से आठ तक, ग्रीन लैंड पब्लिक स्कूल मखदूमपुर कक्षा एक से पांच तक बिना किसी मान्यता के चलाये जा रहे हैं। इनके अलावा जानकी देवी पब्लिक स्कूल इंटरमीडिएट कालेज पूरे राजा, गढ़ा में कक्षा आठ तक की मान्यता पर इंटर तक, एन.एम. जीनियस पब्लिक स्कूल में कक्षा पांच तक की मान्यता पर हाईस्कूल तक, अंश पब्लिक स्कूल इमरती पब्लिक स्कूल में कक्षा आठ तक की मान्यता पर हाईस्कूल तक की कक्षाएं चलाई जा रही हैं। इसी तरह एस जे एस एम पब्लिक स्कूल भेलिया में कक्षा पांच तक की मान्यता पर कक्षा आठ तक, डीपीएस पब्लिक स्कूल पूरे सोमवंशी, लहेंगा कक्षा पांच तक की मान्यता पर इंटर तक, जयनाथ पब्लिक स्कूल, मऊ रोड, नसीराबाद में कक्षा पांच तक की मान्यता पर इंटर तक, स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल धरई चौराहा में कक्षा पांच तक की मान्यता के विपरीत इंटर तक की कक्षाएं संचालित की जा रही हैं ऐसे ही कई गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालित है। अब देखना यह है कि बीएसए द्वारा जारी किए गए पत्र पर गैरमान्यता प्राप्त विद्यालयों के पालनहार खंड शिक्षा अधिकारी कितना अमल में लाते हैं.? हो कुछ भी किंतु सलोन तहसील क्षेत्र के तीनों खंड शिक्षा अधिकारियों कि जुगलबंदी से ही गैरमान्यता प्राप्त विद्यालयों का गोरखधंधा काफी अर्से से फल-फूल रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.