रुद्रपुर।नगर निगम सभागार में कल बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति (पंजीकृत) द्वारा पाँचवें वार्षिक अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया

0 32
Spread the love

अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन संपन्न

रुद्रपुर।नगर निगम सभागार में कल बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति (पंजीकृत) द्वारा पाँचवें वार्षिक अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ नगर निगम मेयर विकास शर्मा एवं भाजयुवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष बिट्टू चौहान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।

इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में नेपाल से खिमानन्द बडू, रमेश पन्त ‘मीतबन्धु’, प्रजापति नेगी एवं हेमबाबू लेखक की गरिमामयी उपस्थिति रही, वहीं इंडोनेशिया से सुषमा श्रीवास्तव ने सहभागिता कर आयोजन को अंतरराष्ट्रीय स्वरूप प्रदान किया। देश-विदेश से पहुँचे कवियों ने काव्य पाठ के माध्यम से हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार एवं उसके उत्थान का सार्थक संदेश दिया। स्थानीय कवियों ने भी अपनी सशक्त प्रस्तुतियों से श्रोताओं की खूब तालियाँ बटोरीं।

संस्था के संस्थापक एवं संचालक बादल बाज़पुरी ने देशभक्ति से ओतप्रोत पंक्तियाँ प्रस्तुत करते हुए कहा—

“जवानी हम लुटा देंगे सुनो इस देश की खातिर,

मगर अपने तिरंगे को कभी झुकने नहीं देंगे।”

वरिष्ठ कवि अशोक अंजाना (रुद्रपुर) ने पढ़ा—

“शीत बढ़ने लगी, ताप घटने लगा,

आदमी राम का नाम जपने लगा।”

बागपत से आए कवि राहुल धामा ने अपनी ग़ज़ल की पंक्तियाँ सुनाईं—

“संगमरमर की एक मूरत हो,

चाँद के जैसी खूबसूरत हो।”

काव्य पाठ के उपरांत मेयर विकास शर्मा द्वारा लोक भाषा में सराहनीय कार्य करने हेतु जगमोहन सिंह ‘जगमोरा’ को पजल शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त डॉ. राजविंदर कौर, सुशील शेलांचली, नीलेश निराला, नवीन आर्य, सूर्य प्रताप चौहान, रोहित तिवारी , सत्यार्थ दीक्षित, सपना कांबोज एवं अंकिता पंत को साहित्य शिरोमणि सम्मान प्रदान किया गया।

आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में मेयर विकास शर्मा उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में बिट्टू चौहान ने सहभागिता की। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुशील बुड़ाकोटी ने की। मंच संचालन बादल बाज़पुरी एवं नीलेश निराला ने संयुक्त रूप से किया।

गौरतलब है कि बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति विगत पाँच वर्षों से निरंतर साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही है तथा अब तक तीन विश्व कीर्तिमान भी स्थापित कर चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.