रूद्रपुर नगर निगम को करोड़ों की विकास योजनाओं के लिए मिली मंजूरी

0 11
Siv arora
Spread the love

रूद्रपुर नगर निगम को करोड़ों की विकास योजनाओं के लिए मिली मंजूरी

– शहर में बनेगा अत्याधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स और डॉग शेल्टर हाउस

– नगर निगम के नए भवन और ट्रांजिट कैंप में रजत जयंती पार्क के लिए भी बजट स्वीकृत

रूद्रपुर।( उपभोक्ता खबर )शहर को स्मार्ट सिटी के स्वरूप में विकसित करने की दिशा में महापौर विकास शर्मा द्वारा किये जा रहे प्रयास रंग ला रहे है, इसी के तहत रूद्रपुर नगर निगम को एक बार फिर सफलता मिली है। शहरी विकास विभाग के सचिव नितेश कुमार झा की अध्यक्षता में देहरादून में आयोजित बैठक में रूद्रपुर नगर निगम से संबंधित कई महत्वपूर्ण योजनाओं को मंजूरी दी गई है। शासन ने पार्क, सड़कों, नालों, पुलियों और फुटपाथों के निर्माण के साथ-साथ खेल और जनकल्याण से जुड़ी करीब 32 करोड़ की परियोजनाओं पर भी मुहर लगा दी है।देहरादून से लौटकर पत्रकारों से बातचीत में महापौर विकास शर्मा ने बताया कि शहरी विकास वि भाग की बैठक में रूद्रपुर नगर निगम के अंतर्गत भेजे गए प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि शासन ने शहर की आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कई परियोजनाओं को स्वीकृति दी है। उन्होंने बताया कि यूआईडीएफ योजना के अंतर्गत 479.34 लाख रुपये की लागत से अटरिया नाला कवरिंग कार्य फेज-1, 211.90 लाख रुपये की लागत से वार्ड नंबर 22 में परशुपाल के घर से कटोरी मंदिर होते हुए गुरुद्वारा रोड तक सीसी रोड एवं दोनों ओर नाली निर्माण कार्य, 367.27 लाख रुपये की लागत से वार्ड नंबर 38 में रिंग रोड पॉल फोर्ड से बृहस्पति देव मंदिर तक सड़क के दोनों ओर नाला व पुलिया निर्माण तथा 369.13 लाख रुपये की लागत से वार्ड नंबर 28 में उच्च न्यायालय के आदेशानुसार अतिक्रमण हटने के बाद मुख्य बाजार क्षेत्र में नाली, सड़क और फुटपाथ निर्माण की मंजूरी मिली है।

इसके साथ ही नगर निगम के नए भवन के लिए 15.74 करोड़ की स्वीकृति भी मिल गई है। इसके अलावा ट्रांजिट कैंप में स्वीकृत रजत जयंती पार्क के लिए भी बजट स्वीकृत हो गया है।महापौर ने कहा कि इन प्रस्तावों को पहले ही शासन को भेजा गया था और अब मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिए जाएंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि इन परियोजनाओं के पूरा होने से शहर की बड़ी आबादी को सीधा लाभ मिलेगा और रूद्रपुर के विकास की तस्वीर और निखरेगी।

इसके साथ ही शासन ने रूद्रपुर में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अत्याधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बनाने के प्रस्ताव को भी हरी झंडी दे दी है। यह कॉम्प्लेक्स किच्छा रोड पर स्थापित किया जाएगा। महापौर ने बताया कि यह कॉम्पलेक्स आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा, जिससे युवाओं को खेलों में आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर मिलेगा। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के तहत आवारा कुत्तों की समस्या के समाधान के लिए डॉग शेल्टर हाउस निर्माण के प्रस्ताव को भी स्वीकृति मिली है। यह शेल्टर हाउस उत्तराखंड के निकायों का पहला आधुनिक शेल्टर हाउस होगा। इसे मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा। महापौर ने बताया कि शीघ्र ही दोनों परियोजनाओं के लिए उपयुक्त स्थान चिन्हित कर शासन को विस्तृत ड्राफ्ट भेजा जाएगा। स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के निर्माण से जहां खेल गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा, वहीं डॉग शेल्टर हाउस खुलने से शहर में आवारा कुत्तों की समस्या पर नियंत्रण पाया जा सकेगा। महापौर ने बताया कि बैठक में शहर में तीन नए वेंडिंग जोन खोले जाने के प्रस्ताव पर भी सहमति दी गई है। उन्होंने कहा कि इससे सड़कों से ठेले हटाकर शहर को ठेली मुक्त किया जा सकेगा और छोटे व्यापारियों को व्यवस्थित स्थानों पर कारोबार करने की सुविधा मिलेगी। इससे न केवल यातायात व्यवस्था में सुधार होगा, बल्कि शहर का सौंदर्य भी बढ़ेगा।

महापौर विकास शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन और आशीर्वाद से रूद्रपुर के विकास कार्यों को लगातार गति मिल रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कई और योजनाओं को मंजूरी मिलने की उम्मीद है, जिससे शहर का समग्र विकास सुनिश्चित होगा। महापौर ने कहा कि त्रिशूल चौक पर लगने वाले त्रिशूल का मॉडल भी स्वीकृत हो चुका है। जल्द ही त्रिशूल चौक जनता को समर्पित किया जाएगा।महापौर ने बताया कि अपने नौ माह के कार्यकाल में उन्होंने हर दिन को शहर के विकास के नाम समर्पित किया है। जनता से किए गए वायदे एक-एक कर धरातल पर उतारे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहर के विकास के इस सिलसिले को निरंतर आगे बढ़ाया जाएगा ताकि रूद्रपुर को एक आधुनिक, सुंदर और सुसज्जित नगर के रूप में विकसित किया जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.