
रुद्रपुर पुलिस ने 39 प्रतिबंधित नशीले इन्जेक्शन के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार


रुद्रपुर। (उपभोक्ता खबर) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद उधम सिंह नगर के निर्देश पर नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रुद्रपुर पुलिस टीम ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक, रुद्रपुर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी, रुद्रपुर के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई।दिनांक 25.05.2025 को प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली रुद्रपुर पुलिस टीम द्वारा कल्याणी पुलि के निचे खेडा किच्छा रोड रुद्रपुर पर वाहन/संदिग्ध व्यक्ति चेकिंग के दौरान अभियुक्त पवन कोली उर्फ दागिया पुत्र स्व0 रामनारायण निवासी रम्पुरा वार्ड न0-24 ,मुकेश डीजे वाले के पास कोतवाली रुद्रपुर उधम सिंह नगर उम्र-25 वर्ष को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 39 प्रतिबंधित नशीने इन्जेक्शन बरामद किया गये अभियुक्त को हस्वकायदा समय 22.05 बजे गिरफ्तार किया गया ।बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के खिलाफ कोतवाली रुद्रपुर में FIR नंबर 250/2025, धारा 8/22 NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। साथ ही, उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
बरामद माल का विवरण:
39 प्रतिबंधित नशीले इन्जेक्शन
पुलिस टीम मे
मनोज रतूड़ी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रपुर
उ.नि. प्रदीप कुमार प्रभारी चौकी रम्पुरा कोतवाली रुद्रपुर
उ0नि0 प्रियाशु जोशी चौकी रम्पुरा कोतवाली रुद्रपुर
कां. महेंद्र कुमार,का0 महेश राम ,का0 विजय पाल सामिल थे
जनपद उधम सिंह नगर पुलिस नशे के खिलाफ अपनी जीरो टॉलरेंस नीति के तहत लगातार कार्रवाई कर रही है और समाज से नशे को जड़ से समाप्त करने के लिए कटिबद्ध है।