सलोन, रायबरेली। करहिया चौकी अंतर्गत कालुवापुर चौराहा और बीरभानपुर चौराहा के बीच बाइक सवार को स्कार्पियो ने टक्कर

0
Spread the love

सलोन, रायबरेली। करहिया चौकी अंतर्गत कालुवापुर चौराहा और बीरभानपुर चौराहा के बीच बाइक सवार को स्कार्पियो ने टक्कर

जिससे बाइक सवार चालक मुन्नालाल पटेल ( 27) पुत्र राम सुमेर ग्राम बाबूजी का पुरवा करहिया बाजार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और दो बच्ची और बहन सुषमा घायल है मृतक मुन्नालाल अपने बहन सुषमा को अपने घर से औना सदरा ससुराल छोड़ने जा रहा था तभी सलोन की तरफ से तेज रफ्तार स्कॉर्पियो आ रही थी जिससे बाइक सवार चालक मुन्ना लाल को टक्कर मार दी स्कॉर्पियो कार अपना दल जिला अध्यक्ष रायबरेली राम जी पटेल अइया का पुरवा की बताई जा रही है घायल अवस्था मे बहन सुषमा व दो बच्ची को सीएचसी सलोंन उपचार के लिए भेजा गया जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया करहिया चौकी प्रभारी व पुलिस बल मौके पर पहुंचकर सव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सलोंन से उपभोक्ता खबर संवाददाता आशुतोष मिश्रा की खास रिपोर्ट

Leave A Reply

Your email address will not be published.