हर आघात के बाद पुनः उठ खड़ा हुआ है सनातन : विकास शर्मा

0 8
Spread the love

हर आघात के बाद पुनः उठ खड़ा हुआ है सनातन : विकास शर्मा

• महापौर विकास शर्मा ने नीलकंठ धाम में

कार्यकर्ताओं के साथ मनाया सोमनाथ स्वाभिमान पर्व

रूद्रपुर। उपभोक्ता खबर भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व द्वारा घोषित ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व — 2026’ के अंतर्गत महापौर विकास शर्मा ने अपनी टीम और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ शैलजा कॉलोनी स्थित नीलकंठ धाम में विधि-विधान से जलाभिषेक व रुद्राभिषेक किया। इस अवसर पर महापौर ने कार्यकर्ताओं के साथ सामूहिक रूप से ‘ॐ नमः शिवाय’ का श्रद्धापूर्वक जाप कर वातावरण को शिवमय बना दिया।

इस अवसर पर महापौर विकास शर्मा ने कहा कि आज का दिन भारत के इतिहास में अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि ठीक 1000 वर्ष पूर्व, जनवरी 1026 में आक्रांता महमूद गजनवी ने हमारी आस्था के महान प्रतीक सोमनाथ मंदिर पर बर्बर आक्रमण कर उसे ध्वस्त कर दिया था। वह हृदयविदारक आघात तीन दिनों (8, 9 और 10 जनवरी) तक अनवरत चलता रहा था। महापौर ने कहा कि वर्ष 2026 उसी ऐतिहासिक आघात के विरुद्ध सोमनाथ की सहनशीलता, निरंतरता और सांस्कृतिक विजय के 1000 वर्ष पूर्ण होने का प्रतीक है।

विकास शर्मा ने कहा कि मुगल आक्रांताओं ने सदैव हमारी धार्मिक संस्कृति और विरासत को छिन्न-भिन्न करने का कुत्सित प्रयास किया, लेकिन सनातनी समाज हर बार पुनः उठ खड़ा हुआ। उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख किया कि जहाँ एक ओर आक्रमण के 1000 वर्ष हुए हैं, वहीं दूसरी ओर सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण और वैभव की पुनर्स्थापना के भी 75 वर्ष इसी वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। यह पर्व केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि अपनी जड़ों और गौरवशाली इतिहास को याद रखने का संकल्प है।

महापौर ने आह्वान किया कि प्रत्येक नागरिक को अपने इतिहास की जानकारी होनी चाहिए, जिससे पता रहे कि हमारा अस्तित्व कितना संघर्षपूर्ण और गौरवशाली रहा है। उन्होंने भगवान सोमनाथ से प्रार्थना की कि वे महानगर पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखें और समाज को एकता के सूत्र में पिरोए रखें।

नीलकंठ धाम में आयोजित इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे सोमनाथ की अखंडता और सनातनी स्वाभिमान को सदैव अडिग रखेंगे। इस अवसर पर भारी संख्या में स्थानीय निवासी और पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इस दौरान आशीष यादव आकाश यादव अभिषेक यादव जितेंद्र चौहान पवन खनिजों किशोर सुनील कोली आशीष नरेश संदीप वाल्मीकि आदि मौजूद रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.