“VIP कल्चर पर एसपी की सर्जिकल स्ट्राइक, जज की गाड़ी पर चली चालान की कलम!”

27
Siv arora
Spread the love

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– एसपी ने काटा जज की कार का चालान, सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो के बाद एक्शन।

बिहार के मोतिहारी से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर एसपी ने सीधे जिला जज की गाड़ी का चालान काट दिया। मामला सामने तब आया जब सड़क पर गलत तरीके से खड़ी कार की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

मोतिहारी जिले के पूर्वी चंपारण में कानून का पालन न करने पर अब किसी को बख्शा नहीं जा रहा, चाहे वह आम हो या खास। शहर के बीचों-बीच सड़क पर एक कार खड़ी थी, जिस पर ‘जज’ लिखा हुआ बोर्ड भी लगा था, कार को इस तरह से खड़ा किया गया था कि राहगीरों को निकलने में काफी दिक्कत हो रही थी। एक स्थानीय व्यापारी ने इसका फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया।

जैसे ही यह मामला मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात के संज्ञान में आया, उन्होंने तुरंत एक्शन लिया। उन्होंने पहले जिला जज से संपर्क किया, और फिर कार का चालान काटने का निर्देश जारी किया, एसपी स्वर्ण प्रभात की यह कार्रवाई लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है। लोग उनकी सख्ती और निष्पक्षता की तारीफ कर रहे हैं।

एसपी की इस कार्रवाई से यह संदेश साफ है कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन अब किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा — चाहे वह कोई भी हो।

 

Comments are closed.