जनपद मे 150 हे. मे तैयार होंगी गन्ने की अभिजनक पौधशाला गन्ना किसानो को मिलेगा उन्नतिशील गन्ना किस्मो का बीज

0 14
Siv arora
Spread the love

जनपद मे 150 हे. मे तैयार होंगी गन्ने की अभिजनक पौधशाला गन्ना किसानो को मिलेगा उन्नतिशील गन्ना किस्मो का बीज

पीलीभीत में बसंतकालीन गन्ना बुवाई हेतु 2700 कुं अभिजनक बीज गन्ना का आवंटन किया गया है  इसमें शीघ्र पकने वाली गन्ना किस्म कोशा.13235, को. लख. 14201 एवं कोशा.17231 का आवंटन उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद शाहजहांपुर, चीनी मिल प्रक्षेत्र पीलीभीत एवं पुवाया से किया गया है l उन्नतिशील गन्ना किस्मो के बीज से प्रगतिशील गन्ना किसानो के प्रक्षेत्र पर आधार पौधशाला स्थापित की गयी है l इसके साथ ही जनपद मे गठित महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा भी नवीनतम विकसित गन्ना किस्म कोशा.17231, कोशा.13235 एवं को. लख.14201 की पौध तैयार की जा रही है l तैयार पौध से स्थापित पौधशाला से अगले वर्ष किसानो को गन्ना बीज उपलब्ध होगा l जैसा कि हम सभी जानते है कि गन्ना किस्म कोशा.17231 रेड रॉट व पोक्का बोईंग के प्रति सहनशील हैll इसकी लम्बाई 14 से 17 फीट आसानी से ली जा सकती है तथा 300 से 400 कुं. प्रति एकड़ औसत पैदावर भी आसानी से हो जाती है l इसके गन्ने का रंग हल्का सफ़ेद, नीचे का भाग हल्का पतला एवं ऊपर का भाग मोटा होता है l गन्ना किस्म को लख.14201 एवं कोशा.13235 भी अच्छी पैदावर देती है l कोशा.13235 मे शर्करा की मात्रा 11.55 से अधिक होती है तथा पैदावर 400 से 500 कुं प्रति एकड़ हो जाती है l इसकी लम्बाई अधिक होती है जिसके कारण गिरने की सम्भावना रहती है l कोलख.14201 का गन्ना सीधा, मध्यम मोटा एवं ठोस रहता है जिससे बंधाई की जरूरत नहीं पडती है l यह किस्म लाल सड़न रोग के प्रति मध्यम रोग रोधी है तथा इसपर बेधक कीटो का प्रकोप कम होता है l जनपद मे गठित महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तीनो गन्ना किस्मो की पौध तैयार की जा रही है l इसी क्रम मे खुशी राम भार्गव जिला गन्ना अधिकारी द्वारा गन्ना विकास परिषद पूरनपुर पीलीभीत द्वारा गठित राधे राधे महिला स्वयं सहायता समूह कपूरपुर पूरनपुर का निरिक्षण किया गया l इस समूह की महिलाओं ने बताया कि उनके द्वारा गन्ना किस्म कोशा.17201 की पौध तैयार की जा रही है l इस समूह मे 10 ग्रामीण महिलाये जुडी है जो कि पोरट्रे मे कोकोपिट भरकर एक आंख के टुकड़ो से पौध तैयार कर रही है l समूह की अध्यक्ष रोली शर्मा ने बताया कि इस समय तापमान अच्छा है जिसके कारण 20 से 25 दिन मे पौध तैयार हो जा रही है l तैयार पौध को इच्छुक किसानो मे विक्री किया जायेगा l जिला गन्ना अधिकारी द्वारा अधिक से अधिक पौध तैयार कर किसानो से इंडेंट लेकर विक्री की सलाह दी गयी l निरिक्षण के समय संजय श्रीवास्तव ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक पूरनपुर, निर्जला देवी ( कोषाध्यक्ष ) पिंकी देवी ( सचिव ) मीना देवी, रीना देवी, सरस्वती देवी व अन्य लोग उपस्थित थे l. संवाददाता आरिश खान की रिपोर्ट

Leave A Reply

Your email address will not be published.