वंदे मातरम् के 150 वर्ष पर स्वदेशी संकल्प कार्यक्रम 16 को रूद्रपुर में

0 7
Siv arora
Spread the love

वंदे मातरम् के 150 वर्ष पर स्वदेशी संकल्प कार्यक्रम 16 को रूद्रपुर में

– महापौर विकास शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ बनाई रूपरेखा

– प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार होंगे मुख्य अतिथि

रूद्रपुर।( उपभोक्ता खबर )वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्वदेशी संकल्प विषयक प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर नगर निगम सभागार में महापौर विकास शर्मा की अध्यक्षता में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में 16 नवंबर को होने वाले मुख्य आयोजन की रूपरेखा तय की गई तथा विभिन्न जिम्मेदारियाँ भी कार्यकर्ताओं को सौंपी गईं। बैठक को संबोधित करते हुए महापौर विकास शर्मा ने कहा कि वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं, बल्कि राष्ट्र की आत्मा, स्वाभिमान और स्वदेशी चेतना का प्रतीक है। इसके 150 वर्ष पूर्ण होना देशवासियों के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन द्वारा पूरे प्रदेश में इस अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य युवाओं और आम नागरिकों में स्वदेशी संकल्प को मजबूत करना है।महापौर ने बताया कि 16 नवंबर को नगर निगम सभागार में होने वाला यह कार्यक्रम ऐतिहासिक महत्व का होगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके अलावा अन्य वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन भी कार्यकर्ताओं को प्राप्त होगा। महापौर ने कहा कि कार्यक्रम को सफल और प्रेरणादायी बनाने के लिए सभी जिम्मेदार कार्यकर्ताओं को अपनी भूमिका पूरी निष्ठा से निभानी होगी। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर आयोजित यह श्रृंखला देश के स्वतंत्रता इतिहास, स्वदेशी आंदोलन और राष्ट्रनिष्ठा की भावना को नई पीढ़ी में संप्रेषित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, विचार गोष्ठी और स्वदेशी संकल्प विषय पर प्रेरक उद्बोधन भी शामिल रहेंगे। बैठक में सभी पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु समन्वय पूर्वक कार्य करने का संकल्प लिया।बैठक में जिला महामंत्री तरुण गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष हिमांशु शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष शालिनी बोरा, जिला मंत्री गजेंद्र प्रजापति, जिला कोषाध्यक्ष रोशन अरोरा, कार्यालय प्रभारी मोर सिंह यादव, जिला मीडिया संयोजक विजय तोमर, जिला सोशल मीडिया संयोजक अक्षय गहलोत, जिला आईटी संयोजक जायसवाल, भगत सिंह मंडल अध्यक्ष सुनील ठुकराल, महामंत्री पारस चुग तथा पार्षद संघ अध्यक्ष राजेश जग्गा आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.