
बीईओ सुधा कि संरक्षण से सलोन ब्लाक क्षेत्र में गैरमान्यता प्राप्त विद्यालयों को मिली संजीवनी

*मंहगी फीस ड्रेस के नाम पर लुट रहे अभिभावक खटारा व अनफिट वाहनों से दुधमुंहों को ढो रहे शिक्षा माफिया*
*उच्चाधिकारियों को गुमराह कर शिक्षा माफियों कि कर रहीं पैरवी शासनादेश को भी नकारा*
मंडल ब्यूरो अनुभव शुक्ला लखनऊ
रायबरेली। (उपभोक्ता खबर )कहते हैं कि जब काले कारनामों में केबिन के अदंर बैठने वाला रक्षक ही भक्षक का किरदार अदा करे तो सच्चाई को चकमा देना कोई मुश्किल का कार्य नहीं है। मंहगी फीस ड्रेस के साथ वाहन किराया भी मनमानी से वसूलते हैं। इतना सब करने के बावजूद सड़कों पर अनफिट व खटारा वाहनों में भरकर दुधमुंहे नौनिहालों कि जिंदगी दांव पर लगा सड़कों पर चक्कर लगाते हैं तो सिस्टम पर सवाल उठना लाजिमी है कि न वाहनों के कागज फिट स्कूल बिना रजिस्ट्रेशन व बिना मान्यता के और तो और विद्यालयों में मान्यता के मानक भी नहीं उसके बावजूद काफी अर्से से सलोन ब्लाक क्षेत्र में दर्जनों गैरमान्यता प्राप्त व प्राथमिक तथा जूनियर कि मान्यता लेकर अवैध हाईस्कूल व इंटरमीडिएट कि कक्षाओं का संचालन आखिर हो कैसे रहा है.? सलोन ब्लाक क्षेत्र के शिक्षा माफियों कि इन करतूतों पर पर्दा डालने में लापरवाह खंड शिक्षा अधिकारी सुधा वर्मा का नाम प्रमुखता से सामने आता है। गैरमान्यता प्राप्त व अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन करने वाले विद्यालय तो दर्जनों हैं। पर हम आपको कुछ ऐसे ही नटवरलाल संचालकों के अवैध विद्यालयों का नाम बता रहे हैं जिसमें सीके पब्लिक स्कूल करहिया बाजार मान्यता कुछ नहीं संचालित जूनियर हाईस्कूल तक है, एनबीएम पब्लिक स्कूल इंग्लिश मीडियम धरई चौराहा बिना मान्यता के ही कक्षा पांच तक संचालित है। , गुडलक पब्लिक स्कूल शांति नगर मान्यता कुछ नहीं संचालित जूनियर हाईस्कूल तक है , कृष्णा कान्वेंट स्कूल कमालगंज मान्यता कुछ नहीं संचालित जूनियर हाईस्कूल तक है। उसके अलावा प्राथमिक कि मान्यता लेकर हाईस्कूल व इंटर चलाने वाले विद्यालय कन्या बाल विद्या मंदिर पेरा ताल माधोपुर मान्यता प्राथमिक कि संचालित इंटर तक है, एसडी शिक्षा निकेतन पूरे मंशा शुक्ल दुबहन मान्यता मान्यता जूनियर संचालित इंटर तक है, सती अनुसुइया मोहद्दी नगर मान्यता प्राथमिक कि संचालित इंटर तक है, इदायत उल्ला शिक्षा निकेतन धरई पनाह नगर मान्यता आठ तक संचालित इंटर तक है।, एसबीएम स्मारक विद्यालय मोहद्दी नगर धरई, हाईस्कूल कि मान्यता संचालित इंटर तक है , सीपी लोहिया हाईस्कूल जिसकी मान्यता हाईस्कूल कि कक्षाएं संचालित इंटरमीडिएट तक है , वहीं सहारा पीडी स्कूल मान्यता प्राइमरी कि संचालित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट तक है, जीआरपीएस कमालगंज मान्यता जूनियर कि संचालित हाईस्कूल तक है ऐसे दर्जनों गैरमान्यता प्राप्त व प्राथमिक तथा जूनियर कि मान्यता लेकर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट कि अवैध कक्षाओं का संचालन कर रहे हैं। सलोन ब्लाक क्षेत्र में जुगाड़ू तंत्र से चलने वाले इन विद्यालयों को बीईओ सुधा वर्मा का संरक्षण है जिस कारण इन विद्यालयों पर कार्यवाही होना मील का पत्थर साबित हो रहा है।