*”बच्चों की पढ़ाई में रुकावट बर्दाश्त नहीं” DJ वाले बाबू बोर्ड परीक्षाओं में बने बाधा तो होगी सख्त कार्रवाई, पुलिस लेगी एक्शन।*

42
Siv arora
Spread the love

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– उत्तराखंड में चल रहीं बोर्ड परीक्षाएं को लेकर पुलिस प्रशासन भी सख्त हो गया है बता दें कि छात्र-छात्राएं की पढ़ाई में किसी भी तरह का व्यवधान न हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए उत्तराखंड की हरिद्वार पुलिस सतर्क हो गई है। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि डीजे और लाउडस्पीकर की आवाज से परीक्षार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो।

शोरगुल पर पुलिस की पैनी नजर

एसएसपी डोबाल ने कहा कि जिले के सभी थानों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि यह सुनिश्चित करें कि डीजे और लाउडस्पीकर नियमों के अनुसार ही संचालित हों। अगर कोई डीजे संचालक 10 बजे रात के बाद डीजे बजाते हुए पाया जाता है, तो उसके खिलाफ चालान सहित अन्य वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

शिकायत पर तुरंत होगी कार्रवाई

हरिद्वार पुलिस ने आमजन से भी अपील की है कि यदि उनके आसपास किसी भी प्रकार का शोरगुल परीक्षार्थियों की पढ़ाई में बाधा डाल रहा हो, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

एसएसपी डोबाल ने स्पष्ट किया कि पढ़ाई में किसी भी तरह की रुकावट बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को शांत वातावरण मिले, इसके लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे– प्रमेंद्र डोबाल, एसएसपी, हरिद्वार

 

Comments are closed.