
डॉक्टर के द्धारा बताया गया *राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य


खटीमा। देश की बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। इसके अलावा समाज में उनके विकास के लिए समान अवसर और सम्मान दिलाने की ओर भी लोगों का ध्यान आकर्षित करना है और सबसे जरूरी बालिकाओं के साथ होने वाले भेदभाव पर बात करना है। डॉ संदीप के द्वारा बालिकाओं में मानसिक स्वास्थ्य वृद्धि तथा गलत पदार्थों के दुरुपयोग के नियंत्रित करने के संबंध में जानकारियां दी गई । आरकेएसके काउंसलर श्रीमती विजेता द्वारा संतुलित भोजन एवं स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया गया । डॉक्टर शैलजा पांडे महिला चिकित्सा अधिकारी आरबीसके द्वारा एनीमिया , यौन और प्रजनन स्वास्थ्य में सुधार, मेंस्ट्रूअल हाइजीन के संबंध में जानकारियां दी गई । राष्ट्रीय बालिका दिवस के अंतर्गत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चारुबेटा खटीमा मे राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) एवं राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम(RKSK) के सहयोग से विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । आरबीएसके टीम के सहयोगियों के द्धारा बच्चों की हिमोग्लोबिन टेस्टिंग की गई। डॉक्टर के द्वारा बालिकाओ को स्वास्थ्य के लिए जरूरी परामर्श दिया गया।। कार्यक्रम मे प्रभारी प्रधानचार्य राम नारायण बर्मा,डॉक्टर संदीप, डॉक्टर शैलजा पांडेय, आरकेएसके से विजेता पांडेय, cho कविता विष्ट, सुधा मैडम,हरी ओम परखी , रवेंद्र कुमार, जी पी मौर्य, धर्मेंद्र जी, सुरजनाथ,संगीता रावत, बबिता जी , किशोर कुमार, सीमा आर्या, चंद्र शेखर पाठक आदि तथा विद्यालय की बालिकाओं का विशेष सहयोग रहा है।