गांधी कॉलोनी को सामुदायिक भवन की सौगात, महापौर ने किया शिलान्यास

0 17
Siv arora
Spread the love

गांधी कॉलोनी को सामुदायिक भवन की सौगात, महापौर ने किया शिलान्यास

रूद्रपुर। (उपभोक्ता खबर )नगर निगम द्वारा संचालित विकास कार्यों को गति देते हुए महापौर विकास शर्मा ने पार्षद श्रीमती मधु शर्मा के साथ गांधी कॉलोनी वार्ड नंबर 27 में स्थित दक्षिणेश्वर श्री हनुमान मंदिर परिसर में 16 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया। पूजा-अर्चना और नारियल फोड़कर महापौर ने निर्माण कार्य की शुरुआत कराई।इस अवसर पर महापौर विकास शर्मा ने कहा कि नगर निगम शहर के समग्र और संतुलित विकास के लिए निरंतर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने के साथ-साथ धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों के विकास को भी प्राथमिकता दी जा रही है, ताकि समाज के हर वर्ग को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। महापौर ने कहा कि गांधी कॉलोनी क्षेत्र लंबे समय से सामुदायिक भवन की आवश्यकता महसूस कर रहा था, और इस भवन के बनने से सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।महापौर ने कहा कि शहर में विकास का कोई भी कार्य आधा-अधूरा नहीं छोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता स्पष्ट है। शहर के हर वार्ड में समान रूप से विकास पहुंचे, लोगों को स्वच्छता, सड़क, नाली, पेयजल और प्रकाश व्यवस्था जैसी सुविधाओं में सुधार दिखे। धार्मिक स्थलों के विकास से लोगों की आस्था मजबूत होती है, वहीं सामुदायिक भवन जैसे संसाधन समाज को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हाल ही में बोर्ड की तीसरी बैठक में कई नई योजनाओं को मंजूरी दी गई है, जिनके पूरा होने से शहर की तस्वीर बदलेगी और रुद्रपुर प्रदेश के आदर्श नगरों की श्रेणी में शामिल होगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम टीम-वर्क के साथ काम कर रहा है और हर वार्ड को उसकी आवश्यकताओं के अनुसार सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। महापौर ने स्थानीय नागरिकों से भी आग्रह किया कि वे निगम के विकास कार्यों में सहयोग करें, स्वच्छता और जनसहयोग को प्राथमिकता दें, ताकि शहर और तेजी से प्रगति कर सके। समारोह के दौरान वार्डवासियों ने महापौर और वार्ड की पार्षद का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।शिलान्यास के दौरान मंदिर समिति के अध्यक्ष सुनील यादव, भजन गायक डंपी चोपड़ा, प्रीतम यादव, प्रदीप यादव, मदन यादव, पवन यादव, विष्णु सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और मातृशक्ति उपस्थित रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.