“इंजीनियर पत्नी की निर्मम हत्या, बेटे ने किया पिता का पर्दाफाश”

4
Spread the love

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– नोएडा से इस वक्त की सबसे बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आ रही है… जहां एक पति ने शक के चलते अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। जिस तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया गया, उसने हर किसी को दहला दिया है। घटना ने एक बार फिर रिश्तों में टूटते भरोसे और घरेलू हिंसा की डरावनी तस्वीर को सामने रख दिया है।

नोएडा के सेक्टर-77 स्थित एक फ्लैट में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक महिला की लहूलुहान हालत में लाश मिली। मृतका की पहचान 35 वर्षीय आसमा के रूप में हुई है, जो एक सिविल इंजीनियर थीं। हत्या का आरोप उनके ही पति नूर उल्ला हैदर पर लगा है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि नूर उल्ला हैदर को अपनी पत्नी पर शक था। उसे लगता था कि आसमा फोन पर किसी और से बात करती है। इसी शक ने उसके ज़हन में ज़हर भर दिया और उसने हत्या जैसा खौफनाक कदम उठा लिया।

जानकारी के मुताबिक, नूर ने पहले हथौड़े से आसमा के सिर पर वार किया, जिससे वह कोमा में चली गईं। फिर आरोपी ने धारदार हथियार से गला काटकर उसकी जान ले ली।

सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि इस खौफनाक वारदात की जानकारी खुद बेटे ने पुलिस को दी। बेटे ने अपने पिता के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।

“नोएडा का यह मामला केवल एक हत्या नहीं, बल्कि एक चेतावनी है—कि रिश्तों में शक जब हद से बढ़ जाए, तो वह कितनी बड़ी त्रासदी को जन्म दे सकता है। सवाल ये भी है कि क्या हम समय रहते ऐसे संकेतों को पहचान पा रहे हैं? और क्या घरेलू हिंसा के खिलाफ हम पर्याप्त आवाज़ उठा पा रहे हैं?”

Comments are closed.