नगर निगम में इस बार हैट्रिक बनायेगी रूद्रपुर की जनताः विकास शर्मा वार्ड नं. 32 की कई कालोनियो में भाजपा प्रत्याशी ने किया धुंआधार जनसंपर्क

0 31
Siv arora
Spread the love

नगर निगम में इस बार हैट्रिक बनायेगी रूद्रपुर की जनताः विकास शर्मा

 

वार्ड नं. 32 की कई कालोनियो में भाजपा प्रत्याशी ने किया धुंआधार जनसंपर्क

रूद्रपुर।( उपभोक्ता खबर )भाजपा मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा नगर निगम के वार्ड 32 भूरारानी, हंस विहार फेस 1 स्वागत इंक्लेव, बसंुधरा फेस 2 सहित कई कालोनियों में भाजपा नेताओं और सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ धुंआधार जनसंपर्क करते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान जगह जगह विकास शर्मा का लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया और उन्हें विजयी बनाने का आश्वासन दिया।

जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी विकास शर्मा ने भाजपा सरकार एवं पूर्व मेयर रामपाल की उपलब्धियों को गिनाया और अपनी प्राथमिकता को भी बताया। उन्होंने कहा कि रूद्रपुर के विकास धामी सरकार के विकास कार्यों से जनता का रूझान भाजपा की ओर है, इस बार नगर निगम में भाजपा ऐतिहासिक जीत के साथ हैट्रिक बनाने जा रही है। उन्होंने मतदाताओं से वादा किया कि वह मेयर बनतें हैं तो शहर की जो प्रमुख समस्याएं हैं उनको प्राथमिकता के साथ दूर किया जाएगा। भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि कांग्रेस मुद्दाविहीन हो चुकी है। निकाय चुनाव में जनता का रूझान पूरी तरह

Leave A Reply

Your email address will not be published.