
आबकारी विभाग द्वारा छापामारी में पकड़ी गई हजारों लीटर कच्ची शराब।


रिपोर्टर -ललिता कौर
उधम सिंह नगर/ बाजपुर( उपभोक्ता खबर के बाजपुर आबकारी विभाग द्वारा छापामारी में अवैध निर्माण व बिक्री के अड्डों को समूल विनिष्ठीकरण के संबंध में प्रदत्त संयुक्त आबकारी आयुक्त कांडपाल वी जिला आबकारी के निर्देशों के क्रम में अपराध निरोध क्षेत्र कर बाजपुर आबकारी निरीक्षक महेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में छापेमारी टीम द्वारा जनता फॉर्म मैडडया हटट में चल रहे शराब निर्माण के अवैध अड्डों को समूल नष्ट किया गया कार्यवाही के दौरान अवैध शराब निर्माण कर रहे 4 भाटिया मौके पर नष्ट कर 80 लीटर कच्ची शराब को जब्त किया गया व लगभग 9000 लीटर लहन व कच्ची शराब बनाने वाली उपकरणों को मौके पर नष्ट किया गया ।उपरांत मामले पर आबकारी अधिनियम युक्त के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की जा रही है इस दौरान मौके पर महेंद्र सिंह बिष्ट आबकारी निरीक्षक क्षेत्री4 बाजपुर उधम सिंह नगर, पवन कंबोज प्रधान आबकारी सिपाही अपनी टीम सहित मौजूद रहे