टांडा रेंज में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाघ के बच्चे की मौत, वाहन चालक फरार; जांच शुरू 

7
Spread the love

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– टांडा रेंज में मंगलवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाघ के बच्चे की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब बाघिन अपने बच्चों के साथ सड़क पार कर रही थी। टक्कर लगते ही वाहन चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। डीएफओ यूसी तिवारी ने बताया कि बच्चे की उम्र करीब 3-4 महीने थी और पोस्टमार्टम के बाद मौत का सही कारण स्पष्ट होगा।

Comments are closed.