रूद्रपुर को जाम से मुक्ति के लिए लाव लश्कर के साथ महापौर ने किया निरीक्षण – कई दुकानदारों को लगाई फटकार

0 8
Spread the love

रूद्रपुर को जाम से मुक्ति के लिए लाव लश्कर के साथ महापौर ने किया निरीक्षण

– कई दुकानदारों को लगाई फटकार

रूद्रपुर। शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए महापौर विकास शर्मा ने सोमवार को प्रशासनिक अमले के साथ एक बार फिर सड़क पर उतरकर मोर्चा संभाल लिया। एडीएम पंकज उपाध्याय, नगर आयुक्त शिप्रा जोशी पांडे, सीओ प्रशांत कुमार सहित लोक निर्माण विभाग, पुलिस एवं यातायात पुलिस के अधिकारियों के साथ महापौर ने डीडी चौक से इंदिरा चौक तक चल रहे हाईवे चौड़ीकरण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के स्पष्ट निर्देश दिए।

 

निरीक्षण के दौरान इंदिरा चौक पर बंद पड़े लेफ्ट कटों को लेकर विशेष रूप से स्थिति का जायजा लिया गया। लेफ्ट कट खोलने में बाधक बन रहे दुकानदारों को महापौर ने अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो नगर निगम द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निगम की टीम को निर्देश दिए कि अतिक्रमणकारियों को तत्काल नोटिस जारी किए जाएं और नोटिस के बाद भी यदि निर्माण नहीं हटाया गया तो बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण ध्वस्त किया जाएगा।

महापौर के निरीक्षण के दौरान सड़क पर गंदगी फैलाने वाले कई दुकानदारों पर भी उनकी सख्ती देखने को मिली। महापौर ने ऐसे दुकानदारों को कड़ी फटकार लगाते हुए भविष्य में नियमों का उल्लंघन होने पर चालान की कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि शहर की सड़कों को स्वच्छ और व्यवस्थित रखना केवल प्रशासन की नहीं, बल्कि व्यापारियों और आम नागरिकों की भी जिम्मेदारी है।

इस मौके पर महापौर विकास शर्मा ने कहा कि शहरवासियों को जाम से हो रही परेशानी को देखते हुए लगातार और सुनियोजित प्रयास किए जा रहे हैं। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रशासन के साथ मिलकर एक व्यापक रणनीति तैयार की गई है, जिस पर चरणबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि शहर को सुंदर, सुव्यवस्थित और जाम-मुक्त बनाना उनका संकल्प है और जहां-जहां अतिक्रमण के कारण यातायात बाधित हो रहा है, वहां बिना किसी दबाव के सख्ती से अतिक्रमण हटाया जाएगा।

महापौर ने बताया कि खेड़ा मुख्य मार्ग से भी शीघ्र नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। वहीं काशीपुर बाईपास मार्ग के चौड़ीकरण में अभी कुछ समय लग सकता है, लेकिन उससे पहले वहां से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी, ताकि लोगों को जाम से राहत मिल सके। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि काशीपुर बाईपास रोड पर इंदिरा कॉलोनी मोड़ का कट फिलहाल बंद किया जाएगा, जिससे अनावश्यक ट्रैफिक दबाव को कम किया जा सके।

हाईवे चौड़ीकरण कार्य को लेकर महापौर ने कहा कि बिजली के पोल हटाने में हो रही देरी और वन विभाग से कुछ पेड़ों को काटने की अनुमति न मिलने के कारण कार्य प्रभावित था, लेकिन अब सभी आवश्यक अनुमतियां प्राप्त हो चुकी हैं। इसके चलते हाईवे चौड़ीकरण का कार्य अब युद्ध स्तर पर किया जा रहा है और शीघ्र ही हाईवे पर लगने वाला जाम समाप्त होगा। इसके बाद डीडी चौक से पीएसी गेट तक लगने वाले जाम से निपटने के लिए भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

महापौर विकास शर्मा ने कहा कि शहरवासियों ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसके निर्वहन में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी और रूद्रपुर को एक आधुनिक, सुव्यवस्थित और जाम-मुक्त शहर बनाना ही नगर निगम और प्रशासन का साझा लक्ष्य है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.