कल होंगा इंद्रा चौक से डीडी चौक पहले चरण के चौड़ीकरण- सौंदर्यकरण कार्य की शुरुआत- विधायक शिव अरोरा 

0 8
Siv arora
Spread the love

कल होंगा इंद्रा चौक से डीडी चौक पहले चरण के चौड़ीकरण- सौंदर्यकरण कार्य की शुरुआत- विधायक शिव अरोरा

रुद्रपुर। (उपभोक्ता खबर )विधायक शिव अरोरा के प्रयास लाये रंग वर्ष 2023 मे उनके द्वारा दिये गये मुख्यमंत्री को प्रस्ताव जिसमे इंद्रा चौक से डीडी चौक ओर डीडी चौक से अटरिया मोड़ तक चौड़ीकरण व सौंदर्यकरण का कार्य, जिसको प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वीकार कर मुख्यमंत्री घोषणा मे शामिल किया था जिसका शासनादेश होने के बाद उसमे 35 करोड़ की धनराशि जारी हुई है, तो वही अभी कुछ दिन पूर्व रुद्रपुर स्टेडियम मे हुऐ निवेश उत्सव कार्यक्रम मे आये देश के गृह मंत्री ने इंद्रा चौक से डीडी चौक तक पहले चरण के चौड़ीकरण सौंदर्यकरण कार्य जिसकी लागत 8 करोड़ से अधिक की है उसका शिलान्यास मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व सांसद अजय भट्ट की गरिमामयी उपस्थिति मे किया था जिसमे विधायक शिव अरोरा मौके पर स्वयं मंच पर मौजूद थे,तो वही विधायक शिव अरोरा 10 सितंबर,बुधवार को रोडवेज के के सामने होने वाले कार्यक्रम के माध्यम से इसके निर्माण कार्य शुभारम्भ करेंगे। विधायक शिव अरोरा ने कहा निश्चित रूप से इसके पहले चरण के निर्माण कार्य की शुरुआत होने से डीडी चौक इंद्रा चौक की तस्वीर बदलेगी ओर जाम मुक्त होगा।

विधायक शिव अरोरा ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व सांसद अजय भट्ट के विकासरूपी सोच के परिणामस्वरूप हमको यह इंद्रा चौक से डीडी चौक तक चौड़ीकरण व सौंदर्यकरण की सौगात मिली है, जिसके लिये उनका विशेष आभार है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.