ओखलाकांडा में बोलेरो खाई में गिरी, दो की जान गई, पांच घायल

19
Siv arora
Spread the love

रिपोर्टर : अंकिता मेहरा

उत्तराखंड के नैनीताल जिले के ओखलाकांडा में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई, जिनमें एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं। जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह हादसा कौन्ता-पटरानी मोटर मार्ग पर हुआ, जब एक बारात की बोलेरो अचानक नियंत्रण खो बैठी और खाई में गिर गई।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। घायल लोगों को 108 एंबुलेंस के जरिए हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

Comments are closed.