प्रधानमंत्री आवास व शहरी योजना के तहत 322 लाभार्थियों को धन राशि वितरित की गई।

0 40
Siv arora
Spread the love

प्रधानमंत्री आवास व शहरी योजना के तहत 322 लाभार्थियों को धन राशि वितरित की गई।

 

रिपोर्टर -ललिता कौर

उत्तराखंड काशीपुर। (उपभोक्ता खबर )काशीपुर नगर निगम सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद अजय भट्ट और विशिष्ट अतिथि भाजपा के जिला अध्यक्ष मनोज पाल महापौर दीपक बाली ने संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सबके लिए आवास शहरी योजना के 322 लाभार्थियों को नवनिर्माण के अंतर्गत मुख्यमंत्री से प्राप्त एक करोड़ 50 लाख 56 हजार की धनराशि संबंधित लाभार्थियों के खाते में हस्तांतरित की गई ऑनलाइन खातों में धनराशि आने से योजना के लाभार्थियों के चेहरे पर अलग ही खुशी नजर आ रही थी उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया इस मौके पर पूर्व केंद्र रक्षा राज्य मंत्री एवं नैनीताल संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन में देश दिन दूनी और रा त चौगुनी उन्नति कर रहा है देश के जिन गरीबों के लिए मोदी ने छत देने की योजना बनाई वह बहुत बड़े पुण्य का काम है आज करोड़ों लोग अपने घर में रह रहे हैं उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में भ्रष्टाचार नहीं चल ता उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरे देश के साथ-साथ उत्तराखंड भी विकास के क्षेत्र में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है काशीपुर को तेजी से विकास के रास्ते पर दौड़ने के लिए महापौर दीपक वाली की प्रशंसा की और कहां की शीघ्र ही काशीपुर और विकसित रूप में दिखाई देगा 100 दिन में महापौर दीपक बाली द्वारा किए गए कार्यों की भी अजय भट्ट ने प्रशंसा की कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि और भाजपा के जिला अध्यक्ष मनोज पाल ने कहा मोदी जी और धामी जी के नेतृत्व में देश और प्रदेश दिन रात उन्नति के रास्ते पर अग्रसर है महापौर दीपक बाली की कार्यप्राणी की जमकर सराहना की वही महापौर दीपक बाली अपने कार्यक्रम में बढ़ने पर सांसद अजय भट्ट जिला अध्यक्ष मनोज पाल का आभार व्यक्त किया दीपक बाली ने कहा कि मुख्यमंत्री का जितना प्रेम खटीमा से है उतना ही प्रेम उनका काशीपुर के लोगो से है कार्यक्रम का संचालन राहुल पैगिया द्वारा किया गया इस मौके पर चौधरी समरपाल सिंह जसवीर सिंह सैनी डॉक्टर यूनुस चौधरी निगम कार्यालय अधीक्षक विकास शर्मा पार्षद संजय शर्मा बिना नेगी श्रीमती बीना शर्मा अंजना सीमा सागर दीप पाठक पुष्कर सिंह बिष्ट अनिल कुमार प्रिंस बाली सुधा शर्मा सीमा चौहान शाह आलम कुलदीप मयंक राशिद फारूकी मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह आदि लोग मौजूद

Leave A Reply

Your email address will not be published.