Video” रामनगर में रिकॉर्डतोड़ अजगर पकड़ा! 20 फीट लंबा, वजन 1 क्विंटल 75 किलो।

40
Siv arora
Spread the love

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- रामनगर में अब तक का सबसे लंबा और वजनदार अजगर रेस्क्यू, वजन 1 क्विंटल 75 किलो, लंबाई 20 फीट से अधिक।

नैनीताल जिले के रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के काशीपुर गौशाला क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा और भारी अजगर (पायथन) पकड़ा गया है। इस विशाल अजगर का वजन 1 क्विंटल 75 किलो से अधिक और लंबाई 20 फीट से ज्यादा बताई जा रही है।

रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी की सेव द स्नेक टीम ने काशीपुर के गौशाला सैनिक कॉलोनी में एक विशालकाय अजगर को रेस्क्यू किया। जानकारी के अनुसार, अजगर एक खेत के पास घर के नजदीक देखा गया, जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई।

तराई पश्चिमी में कार्यरत सांप रेस्क्यू विशेषज्ञ तालिब हुसैन ने बताया कि उन्हें रेंज अधिकारी द्वारा सूचना मिली कि गौशाला सैनिक कॉलोनी में एक विशाल अजगर देखा गया है। मौके पर पहुंचकर उनकी टीम ने काफी मशक्कत के बाद इस अजगर को रेस्क्यू किया।

तालिब हुसैन ने बताया कि उन्होंने अब तक सैकड़ों अजगरों को रेस्क्यू किया है, लेकिन यह अब तक का सबसे लंबा और वजनदार पाइथन है, जिसे पहली बार पकड़ा गया है। तराई पश्चिम के रेंज अधिकारी पूरन सिंह खनायत ने भी पुष्टि की कि यह क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा अजगर है।

रेस्क्यू किए गए इस अजगर को सुरक्षित रूप से घने जंगल में छोड़ने की कार्रवाई की जा रही है, ताकि यह प्राकृतिक वातावरण में बिना किसी बाधा के रह सके। तराई पश्चिमी वन विभाग लगातार ऐसे खतरनाक और विशालकाय सांपों को आबादी वाले क्षेत्रों से हटाकर सुरक्षित जंगल में छोड़ने के अभियान में जुटा हुआ है।

 

Comments are closed.