कुत्ता टहलाने को लेकर भिड़ी महिलाएं, हुई जंग.. वीडियो वायरल 

55
Spread the love

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- पड़ोसियों के आपसी विवाद में महिलाओं में जमकर मारपीट हुई । जिसमें एक पक्ष से लड़की व उसका भाई चोटिल हुए। यहां तक की लड़की के कपड़े तक फट गये। मारपीट की घटना नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि कुत्ते को टहलाने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ है, जाँच क़र विधिक कार्यवाही की जा रही है।

बताया गया कि सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के अयोध्या पुरी कालोनी में राजीव शुक्ला का परिवार रहता है। कुत्ते टहलाने को लेकर दोनों पक्ष की महिलाये आपस में भिड़ गयीं और जमकर मारपीट हुई। इस दौरान एक युवक भी लाठी से हमला करते नजर आया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।

 

Comments are closed.