होटल में कमरा नहीं देने पर युवक ने तानी बंदूक, होटल कर्मी से मारपीट

2
Spread the love

रुद्रपुर: होटल में कमरा नहीं देने पर युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर होटल कर्मी पर बंदूक तान दी और उसकी पिटाई कर दी। पीड़ित ने ट्रांजिट कैंप पुलिस को तहरीर देकर एक नामजद व आठ अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

होटल कर्मचारी को फोन कर बुलाया, फिर किया हमला

सोनीपत, हरियाणा निवासी कपिल, जो गंगापुर रोड स्थित एक होटल में देखरेख का काम करता है, ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 14 मार्च की रात एक युवक होटल में कमरा मांगने लगा। होटल कर्मचारी ने कमरा देने से इनकार कर दिया।

इस बात से नाराज होकर रात करीब 1:30 बजे ट्रांजिट कैंप निवासी नंदू सात-आठ युवकों के साथ होटल पहुंचा। उन्होंने फोन कर कर्मचारी को नीचे बुलाया। जैसे ही कपिल नीचे आया, युवकों ने उस पर बंदूक तान दी और मारपीट शुरू कर दी।

घटना सीसीटीवी में कैद, पुलिस जांच जारी

यह पूरी घटना होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मंगलवार को पुलिस ने एक नामजद और आठ अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया, एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Comments are closed.