*रुद्रपुर में शराब बिक्री को लेकर हुआ ऐसा बवाल की विरोध करने पर युवक को मारी गोली!*

39
Siv arora
Spread the love

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- रुद्रपुर के खेड़ा कॉलोनी (वार्ड 19) में सोमवार देर रात शराब बिक्री को लेकर हुए विवाद में एक युवक को गोली मार दी गई। इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया, जबकि आक्रोशित स्थानीय लोगों ने रम्पुरा चौकी पहुंचकर पुलिस के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।

घायल युवक की पहचान

गोली लगने वाला युवक सोनू, खेड़ा कॉलोनी निवासी शांति का बेटा है। शांति ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि पड़ोस में रहने वाला रेशमबाड़ी निवासी एक युवक लंबे समय से कच्ची शराब बेच रहा है। जब सोनू और अन्य स्थानीय युवकों ने इसकी शिकायत की तो आरोपी उनसे रंजिश रखने लगा।

घटना का विवरण

शांति के मुताबिक, सोमवार रात आरोपी अपने साथियों के साथ फिर से उनके घर के पास शराब बेच रहा था। जब सोनू ने इसका विरोध किया, तो बहस बढ़ गई। इसी दौरान आरोपी ने तमंचे से सोनू के दाएं कंधे पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गया।

इलाज के लिए रेफर

गोली लगने के बाद स्थानीय लोग तुरंत सोनू को सरकारी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।

इलाके में तनाव, पुलिस चौकी पर हंगामा

इस घटना से नाराज कॉलोनी के लोगों ने रम्पुरा चौकी पर पहुंचकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के कारण इलाके में अवैध शराब बिक्री हो रही है, जिससे आए दिन अपराध बढ़ रहे हैं।

पुलिस की कार्रवाई

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट:- साक्षी सक्सेना 

Comments are closed.