*रुद्रपुर” 4 दिन से लापता ट्रक चालक का जंगल में मिला शव, हत्या या आत्महत्या?? पोस्टमार्टम से खुलेगा राज।*

11
Siv arora
Spread the love

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- चार दिन से लापता ट्रक चालक का लालपुर के जंगल में पेड़ से लटका हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के भदोही निवासी लक्ष्मी शंकर पांडे उर्फ पंकज (35) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है।

चार दिन से था लापता, जंगल में मिला शव

रविवार को लालपुर के जंगल में एक पेड़ से शव लटका होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव से दुर्गंध आ रही थी, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कई दिन पहले मौत हो चुकी थी, मृतक के भाई विष्णुकांत ने बताया कि 26 जनवरी को किच्छा कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। ट्रक चालक पंकज 24 जनवरी को रायपुर से माल लेकर सिडकुल पंतनगर आया था। वहां से ट्रक खाली करने के बाद उसने लालपुर में वाहन खड़ा किया, लेकिन उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला।

पुलिस मामले की जांच कर रही है कि यह आत्महत्या है या फिर किसी साजिश के तहत हत्या की गई है।

रिपोर्ट:-  साक्षी सक्सेना 

Comments are closed.