दरिंदगी: प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर दो युवतियों की पत्थरों से कुचलकर हत्या, क्षेत्र में सनसनी।

Spread the love

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- सनसनीखेज वारदात सामने आई है जहां पड़ोसी देश नेपाल के अछाम जिले में प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर एक युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर दो युवतियों की पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

अछाम जिले के ढकारी गांव पालिका-8 निवासी सरस्वती खड़का और इशरा खड़का का फोन से ढकारी गांव पालिका-3 निवासी दीपेश और राजेश बुढ़ा से संपर्क हुआ था। शनिवार को दोनों लड़कियां जंगल में बकरियां चराने गईं, तभी ये दोनों युवक उनसे मिलने वहां पहुंच गए।

मुलाकात के दौरान राजेश ने इशरा से प्रेम का इजहार किया, जिसे उसने स्वीकार कर लिया। लेकिन सरस्वती ने दीपेश के प्रेम प्रस्ताव को ठुकरा दिया। इससे गुस्साए दीपेश ने पत्थर से हमला कर सरस्वती की हत्या कर दी।

गवाह बनी सहेली को भी मार डाला

सरस्वती की हत्या के बाद इशरा ने गांव वालों को इसकी जानकारी देने की बात कही, तो दीपेश और राजेश ने उसे भी पत्थरों से कुचलकर मार डाला।

जंगल में मिले शव, गांव में पसरा मातम

जब दोनों युवतियां देर रात तक घर नहीं पहुंचीं, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। जंगल में दोनों के शव खून से लथपथ हालत में पड़े मिले, जिससे गांव में कोहराम मच गया। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

दोनों आरोपी गिरफ्तार

अछाम जिले के जिला प्रहरी प्रवक्ता सब इंस्पेक्टर ईश्वरी प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने काफी खोजबीन के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

Comments are closed.