शहर में बवाल: पार्षद पर मजदूरों से मारपीट, तोड़फोड़ और पिस्तौल दिखाकर धमकाने का आरोप, मुकदमा दर्ज।

12
Siv arora
Spread the love

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- सीवर लाइन और पाइपलाइन बिछाने के काम में जुटे मजदूरों के साथ मारपीट और तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। आरोप शहर के एक पार्षद और उसके साथियों पर लगा है। पीड़ित कंपनी के मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

मामला हल्द्वानी मुखानी थाना क्षेत्र का है, जहां एक निजी कंपनी एडीबी वित्त पोषित परियोजना के तहत पेयजल और सीवरेज का कार्य कर रही है। आरोप है कि बीते दिन शहर के एक पार्षद अपने तीन भाइयों और 8-10 अन्य लोगों के साथ मजदूरों के कैंप कार्यालय पहुंचा। वहां उन्होंने शराब के नशे में धुत होकर मजदूरों के साथ जमकर मारपीट की और कामकाज में तोड़फोड़ की।

पीड़ित कंपनी मैनेजर

“हमारे मजदूर अपने काम में लगे हुए थे, तभी कुछ लोग आए और गाली-गलौज करने लगे। उन्होंने हमारे कर्मचारियों के साथ मारपीट की और मशीनों को भी नुकसान पहुंचाया। हमें पिस्तौल दिखाकर धमकी दी गई कि अगर काम जारी रखा तो अंजाम बुरा होगा।”

हमले में कई मजदूर घायल हुए, जिनमें से कुछ को इलाज के लिए सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मजदूरों में दहशत का माहौल है और परियोजना का कार्य पूरी तरह ठप हो गया है।

मुखानी थाना प्रभारी विजय मेहता:-

“हमने पार्षद और अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और मजदूर सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।

Comments are closed.