*सनसनीखेज” दिनदहाड़े NTPC के डीजीएम की गोली मारकर हत्या, घात लगाकर बैठे थे अपराधी।*

17
Siv arora
Spread the love

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– एनटीपीसी अधिकारी की दिनदहाड़े हत्या, पुलिस जांच में जुटी

हजारीबाग से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है, जहां अज्ञात अपराधियों ने एनटीपीसी के एक वरीय अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

घटना कटकमदाग थाना क्षेत्र के फतह इलाके की है। मृतक अधिकारी का नाम कुमार गौरव बताया जा रहा है, जो केरेडारी स्थित एनटीपीसी में डिजीएम (डिस्पैच) के पद पर कार्यरत थे। बताया जा रहा है कि वे अपनी गाड़ी में सवार थे, तभी अपराधियों ने घात लगाकर हमला किया और गोलियां बरसाईं।

घटना के बाद स्थानीय लोगों में डर का माहौल है। कुमार गौरव को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और अपराधियों की तलाश जारी है।”

इस घटना के बाद जिले के आला अधिकारी अस्पताल और घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। हजारीबाग एसपी खुद मामले की निगरानी कर रहे हैं।

एनटीपीसी के अधिकारियों में इस हत्या को लेकर आक्रोश और चिंता देखी जा रही है। इस वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है, फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और जल्द ही मामले में बड़े खुलासे की उम्मीद है।

Comments are closed.