होली मिलन के कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के सभी वरिष्ठ पदाधिकारीयों ने दी सभी को होली की शुभकामनाएं

जैसे जैसे रंगों का पर्व होली का त्यौहार होली करीब आता जा रहा है वैसे वैसे इसका असर अपने शबाब पर आता जा रहा है। इसी के तहत काशीपुर में देर शाम होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कांग्रेस पार्टी परिवार की तरफ़ से आयोजित इस होली मिलन कार्यक्रम में पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा के अलावा पूर्व विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार रहे एनसी सिंह बाबा, मेयर पद पर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रहे सन्दीप सहगल, महिला कांग्रेस महानगर अध्यक्ष पूजा सिंह, पीसीसी सदस्य अलका पाल, जितेन्द्र सरस्वती, हरीश कुमार सिंह एडवोकेट, मनोज जोशी एडवोकेट, पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष इंदर सिंह एडवोकेट, पूर्व कोतवाल विजय चौधरी, प्रदीप जोशी, सौरभ सक्सेना, ज्योति मिग्लानी, राहुल सिंह काम्बोज आदि अनेकानेक पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर और एक दूसरे के गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान महिला कांग्रेस महानगर अध्यक्ष पूजा सिंह ने कहा कि होली का त्यौहार सौहार्द, भाईचारे और प्रेम के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि उनकी ईश्वर से यही प्रार्थना है कि जिस तरह से इस बार रंगों से रंगे सभी के चेहरे खिलखिला रहे हैं ऐसे आने वाले वर्षों में भी सभी के चेहरे ऐसे ही मुस्कुराते हुए और सभी का समय खुशी से गुजरे। वहीं पूर्व विधानसभा चुनाव में काँग्रेस पार्टी के प्रत्याशी रहे एनसी सिंह बाबा ने काँग्रेस पार्टी की तरफ से सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बीते दिनों सम्पन्न हुए निकाय चुनाव के दौरान पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ के द्वारा की गई जी-तोड़ मेहनत के बाद आज होली मिलन के बहाने सभी एक साथ एकत्र हुए हैं और इस त्यौहार के आनंद उठा रहे हैं। इस दौरान सभी होली के गीतों पर जमकर थिरके।

0
Spread the love

Leave A Reply

Your email address will not be published.