
सगे मौसा के इश्क में दीवानी हुई युवती घर से भागी? पुलिस ने पकड़ा युवती शादी करने को अड़ी

(उपभोक्ता खबर)।दातागंज कोतवाली क्षेत्र में एक युवती को अपने मौसा से प्यार हो गया और वह उसके साथ भाग गई। परिवार की शिकायत पर पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर दोनों को बरेली से पकड़ा। युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है और वह मौसा से शादी करने पर अड़ी है जबकि परिवार वाले उसे समझाने की कोशिश कर रहे हैं।
दातागंज। कोतवाली क्षेत्र में प्रेम प्रसंग का एक अजीब मामला सामने आया। यहां की एक युवती को अपने सगे मौसा से ही प्यार हो गया और वह दो दिन पहले अपने मौसा के साथ चली गई। जब उसके परिवार वालों ने प्राथमिकी दर्ज कराई तो पुलिस ने दोनों को ढूंढकर निकाला। युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है।
यह मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव का है। यहां की 21 वर्षीय युवती को अपने 35 वर्षीय मौसा से प्यार हो गया है। बताया जा रहा है कि उसका मौसा बरेली जिले का रहने वाला है। वह अक्सर उसके घर आता था, जिससे दोनों का प्रेम प्रसंग शुरू हो गया।
रविवार को उसका मौसा दातागंज कोतवाली क्षेत्र में आया था। दोनों की मोबाइल पर बातचीत हुई। उसके बाद युवती भी अपने घर से कपड़े पहन निकल आई। जब वह देर शाम तक घर नहीं पहुंची तो परिवार वालों ने उसे तलाश किया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। बाद में परिवार वाले दातागंज कोतवाली पहुंचे और उन्होंने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ युवती को बहला फुसलाकर ले जाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने लड़की के मोबाइल के कॉल डिटेल निकलवाई।
उससे पता चला कि लड़की कि आखरी बार बात उसके मौसी से हुई थी। तब उनकी लोकेशन खंगाली गई। पता चला कि उसका मौसा रविवार को दातागंज में था। बाद में वह दोनों बरेली चले गए। मंगलवार को पुलिस दोनों को बरेली से पकड़ लाई और फिर यहां लाने के बाद युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए महिला अस्पताल भेज दिया। बताया जा रहा है युवती अपने मौसा के साथ शादी करने को अड़ी है। हालांकि परिवार वाले उसे समझाने का प्रयास कर रहे है।